Jhalawar School Accident: हमारे देश में आय दिन हादसे से तबाही मचती हुई नजर आ रही है, अभी बीते दिन हिमाचल के मंडी जिले में बस खाई में गिरने से कई लोगों की मौत हो गई थी। इसी के चलते राजस्थान के झालावाड़ जिले में आज यानी 25 जुलाई सुबह एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां पीपलोदी गांव के सरकारी स्कूल की छत अचानक गिरने से बहुत से बच्चे मलबे में दब गए। सूचना के अनुसार इसमें करीब 4 बच्चों की जान चली गई। इस हादसे लोगों में हडकंप मच गया है। जहां भारी भीड़ जमा हो गई है।
जानें पूरा मामला…

सूत्रों की मानें तो हादसा शुक्रवार की सुबह का 8:30 बजे स्कून शुरु होने के बाद हुई। बता दें कि स्कूल काफी पुराना है। इस इलाके मे बीते दिन बारिश हो रही थी। जिसकी वजह से स्कूल में सीलन हो गई थी। बच्चे कक्षा में बैठकर पढ़ रहे थे, तभी ये हादसा हुआ और कक्षा में बैठे बच्चे उसमें दब गए. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य जारी है।
जेसीबी की ली गई मदद…
जेसीबी मशीन की मदद से मलबा हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। सभी लोग भागकर पास के स्कूल में पहुंचे। हालात देखकर वहां मौजूद महिलाओं की आंखों से आंसू निकल पड़े और रोना-धोना शुरू हो गया। तुरंत पुलिस और प्रशासन को घटना की जानकारी दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम जेसीबी और अन्य रेस्क्यू उपकरणों के साथ मौके पर पहुंच गई। तत्परता से मलबा हटाने का काम शुरू किया गया। बताया जा रहा है कि मलबे में दबने से चार बच्चों की मौत हुई है, लेकिन अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
लोगों को अलर्ट रहने की दी गई हिदायत…
स्थानीय अस्पताल के स्टाफ को अलर्ट कर दिया गया है। प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच रहे हैं। घायल बच्चों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है, जबकि गंभीर रूप से घायल बच्चों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। मलबे में फंसे अन्य बच्चों की तलाश अब भी जारी है। जिन बच्चों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है, उनके परिवारों में अफरा-तफरी और मातम का माहौल है। हादसे की खबर मिलते ही अस्पतालों में आपात स्थिति घोषित कर दी गई।
गौरतलब है कि राजस्थान में हाल ही में हुई भारी बारिश के कारण कई सरकारी स्कूलों में दुर्घटनाएं हुई हैं। हालांकि उन मामलों में कोई जनहानि नहीं हुई थी, लेकिन झालावाड़ का यह हादसा बेहद दर्दनाक साबित हुआ है।