Jhansi crime news:उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के टोड़ी फतेहपुर थाना क्षेत्र में 13 अगस्त को एक महिला की बोरियों में बंद लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी। पुलिस ने इस मामले का खौफनाक खुलासा करते हुए बताया कि यह लाश मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ की रहने वाली महिला रचना यादव की थी, जिसकी बेरहमी से हत्या उसके प्रेमी और उसके साथियों ने मिलकर की थी।
Read more :UP News: पूर्व सीएम कल्याण सिंह की चौथी पुण्यतिथि पर CM Yogi ने दी श्रद्धांजलि
प्रेम, धोखा और फिर साजिश
रचना यादव एक शादीशुदा महिला थी, जिसकी दोस्ती टोड़ी फतेहपुर क्षेत्र के महेवा गांव के पूर्व प्रधान संजय पटेल से हुई थी। यह दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। जब रचना ने संजय पर शादी का दबाव बनाना शुरू किया, तो वह इससे परेशान हो गया और एक खौफनाक साजिश रच डाली।संजय ने अपने भतीजे संदीप पटेल और गांव के ही प्रदीप अहिरवार के साथ मिलकर रचना को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।
Read more :चुनाव आयोग और वोट चोरी विवाद से गरमाई सियासत ! Akhilesh Yadav का प्लान तैयार…
गला दबाकर हत्या
साजिश के तहत इन तीनों ने पहले रचना की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद हत्या को छुपाने के लिए शव के दो टुकड़े किए गए और अलग-अलग बोरियों में भरकर फेंक दिया गया। इनकी योजना थी कि पुलिस को शव की पहचान न हो सके। लेकिन 13 अगस्त को जब पुलिस को टोड़ी फतेहपुर क्षेत्र में बोरी में एक महिला की लाश मिली, तो जांच का पहिया तेजी से घूमना शुरू हुआ।
Read more :UP Crime News:चित्रकूट में बेटी से छेड़खानी के बाद मां ने की आत्महत्या, भाजपा नेताओं पर मामला दर्ज
जांच में खुला राज, मिट्टी बनी सबूत
पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए 10 टीमें गठित की थीं। बोरियों में चिपकी मिट्टी और अन्य फोरेंसिक साक्ष्य पुलिस को आरोपियों तक ले गए। कुछ दिनों की मेहनत के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी संजय पटेल और संदीप पटेल को गिरफ्तार कर लिया।पूछताछ के दौरान उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया। तीसरा आरोपी प्रदीप अहिरवार अब भी फरार है और उस पर ₹25,000 का इनाम घोषित किया गया है।
Read more :UP Crime News:चित्रकूट में बेटी से छेड़खानी के बाद मां ने की आत्महत्या, भाजपा नेताओं पर मामला दर्ज
DIG ने सराहना की, टीम को मिला इनाम
इस पूरे हत्याकांड का खुलासा करने वाली पुलिस टीम की DIG झांसी ने सराहना करते हुए उन्हें ₹50,000 का इनाम देने की घोषणा की। यह केस सिर्फ एक आम अपराध नहीं, बल्कि एक ऐसी कहानी बन गई है जिसमें प्रेम, धोखा, साजिश और बर्बरता ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया।
