Jharkhand Naxal Encounter: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र के रेला गांव के पास स्थित बुरजूवा पहाड़ी पर रविवार तड़के पुलिस और माओवादियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। इस दौरान सुरक्षा बलों ने एक 10 लाख के इनामी नक्सली को ढेर कर दिया।सूत्रों के अनुसार, चाईबासा के पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन को सूचना मिली थी कि इलाके में माओवादी संगठन के सक्रिय सदस्य छिपे हुए हैं। इस पर चाईबासा पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
Read more:Nikki Murder Case: मोबाइल लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज से खुलेगा राज! आरोपित पक्ष ने जांच की रखी मांग
नक्सलियों ने पहले की फायरिंग
जैसे ही सुरक्षाबल पहाड़ी क्षेत्र में सर्च कर रहे थे, नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद दोनों ओर से गोलीबारी हुई। पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण नक्सली भागने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को चारों तरफ से घेर लिया।चाईबासा के एसपी राकेश रंजन के मुताबिक, मुठभेड़ के दौरान एक नक्सली के मारे जाने और एक एसएलआर (सेल्फ-लोडिंग राइफल) बरामद होने की सूचना है। फिलहाल इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल को भेजा गया है और ऑपरेशन अभी भी जारी है।
Read more:Uttarakhand Weather: पहाड़ से मैदान तक बरसेंगे बादल, इन जिलों में येलो अलर्ट जारी…
मारा गया नक्सली जोनल कमांडर था, 10 लाख का था इनाम
मुठभेड़ में मारा गया नक्सली जोनल कमांडर अमित हांसदा उर्फ अपटन बताया जा रहा है, जिस पर सरकार की ओर से 10 लाख रुपये का इनाम घोषित था। उसकी पहचान पुलिस ने पुष्टि कर दी है।अमित हांसदा लंबे समय से नक्सली गतिविधियों में शामिल था और कई बड़े हमलों का मास्टरमाइंड माना जा रहा था। उसकी मौजूदगी की सूचना मिलते ही यह ऑपरेशन चलाया गया था।
Read more:Delhi Weather: दिल्ली-NCR में भारी बारिश का अलर्ट, अगले 3 दिनों का जानें हाल…
इलाके में दहशत का माहौल, ऑपरेशन अब भी जारी
रेला गांव और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में मुठभेड़ की खबर फैलने के बाद दहशत का माहौल बना हुआ है। हालांकि, पुलिस ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया है कि स्थिति नियंत्रण में है और सुरक्षा बल पूरी मुस्तैदी से डटे हुए हैं।समाचार लिखे जाने तक मुठभेड़ अब भी जारी थी। पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने बताया कि ऑपरेशन को पूरी तरह सफल बनाने के लिए सभी उपाय किए जा रहे हैं।
Read more:Heavy Rain Alert: 4 दिन तक बारिश का तांडव! इन राज्यों में रेड अलर्ट जारी, देखें IMD की चेतावनी
नक्सल प्रभावित इलाकों में लगातार कार्रवाई
झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला और चाईबासा जैसे जिलों में नक्सल गतिविधियां पहले से ही सक्रिय रही हैं। पिछले कुछ महीनों में सुरक्षा बलों ने इन इलाकों में कई सफल ऑपरेशन चलाए हैं। मुठभेड़ में मारे गए अमित हांसदा की मौत को नक्सल नेटवर्क के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
