Jio Finance Share Price: पैसा कमाने का परफेक्ट मौका! Jio शेयर पर टूटेगा निवेशकों का भरोसा

BSE सेंसेक्स 229.04 अंकों की बढ़त के साथ 82,125.83 पर और NSE निफ्टी 107.95 अंकों की तेजी के साथ 25,079.85 पर ट्रेड कर रहा था। इस दौरान निफ्टी बैंक इंडेक्स

Nivedita Kasaudhan
Jio Finance Share Price
Jio Finance Share Price

Jio Finance Share Price: मंगलवार, 24 जून 2025 को दोपहर 2:24 बजे तक भारतीय शेयर बाजार में मजबूती देखने को मिली। BSE सेंसेक्स 229.04 अंकों की बढ़त के साथ 82,125.83 पर और NSE निफ्टी 107.95 अंकों की तेजी के साथ 25,079.85 पर ट्रेड कर रहा था। इस दौरान निफ्टी बैंक इंडेक्स 0.54% चढ़कर 56,362.20 और निफ्टी IT इंडेक्स 0.17% की बढ़त के साथ 38,480.15 तक पहुंचा।

Read more: Cipla Share Price: फटाफट खरीदें सिप्ला! मार्केट एक्सपर्ट्स ने दी BUY की रेटिंग

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का शेयर 3% उछला

इसी तेजी के माहौल में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड का स्टॉक 3.01% की बढ़त के साथ 302.25 रुपये पर कारोबार कर रहा था। दिन की शुरुआत में यह शेयर 298 रुपये पर खुला और उच्चतम स्तर 304.40 रुपये तथा न्यूनतम स्तर 297.10 रुपये रहा।

52 सप्ताह के उच्चतम स्तर 363 रुपये से यह स्टॉक 16.74% नीचे है, वहीं 52 सप्ताह के निचले स्तर 198.65 रुपये से यह 52.15% उछला है। कंपनी का मार्केट कैप वर्तमान में 1,91,679 करोड़ रुपये है और P/E रेश्यो 119 है।

मजबूत ट्रेडिंग वॉल्यूम और ब्रोकिंग हाउस का भरोसा

इस दिन करीब 105.96 लाख शेयरों का कारोबार हुआ जिसकी वैल्यू लगभग 318.4 करोड़ रुपये रही। निवेशकों में विश्वास का बड़ा कारण एक्सपर्ट्स की सकारात्मक राय रही।

जिओजित फाइनेंशियल के गौरांग शाह ने इस स्टॉक का लॉन्ग टर्म टारगेट 350 रुपये बताया है। उन्होंने 210 रुपये को एक मजबूत सपोर्ट जोन बताया और कहा कि बाजार निवेशकों को मौका दे रहा है, इसे पहचानना ज़रूरी है।

वहीं, एंजल वन के ओशो कृष्णन ने टेक्निकल एनालिसिस के आधार पर बताया कि इस स्टॉक को ₹290-270 के बीच में सपोर्ट और ₹300-310 के बीच रेजिस्टेंस मिल सकता है। स्टॉक ओवरबॉट जोन में है, इसलिए मुनाफा बुकिंग का दौर भी आ सकता है।

जानें स्टॉक की परफॉर्मेंस

1 साल में स्टॉक -14.91% फिसला है।

YTD आधार पर 1.22% की मामूली तेजी दर्ज की गई है।

3 और 5 वर्षों में 15.40% की ही तेजी दिखी है।

शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक 47.1% शेयर प्रमोटर्स, 11.7% FII, 6.6% म्यूचुअल फंड्स और 26.8% पब्लिक के पास हैं।

लक्ष्य 350 रुपये

Geojit Financial Services ने जियो फाइनेंशियल के शेयर पर HOLD की सिफारिश दी है और टारगेट प्राइस 350 रुपये तय किया है। वर्तमान भाव 302.25 रुपये को देखते हुए इसमें 15.80% अपसाइड की संभावना है।

Read more: Paytm Share Price: पेटीएम में तगड़ा धमाका तय! एक्सपर्ट ने दिया बड़ा टारगेट

Disclaimer: ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है. इसे किसी भी तरह से निवेश सलाह के रूप में नहीं माना जाना चाहिए. शेयर बाजार में निवेश जोखिम पर आधारित होता है. शेयर बाजार में निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें.

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version