Jio Recharge Plans:जियो ने ग्राहकों को फिर दिया झटका..प्रीपेड प्लान्स में हुए ये बड़े बदलाव..

Jio Prepaid Plan:रिलायंस जियो ने अपने दो पॉपुलर प्रीपेड प्लान्स, 69 रुपये और 139 रुपये के डेटा ऐड-ऑन प्लान्स की वैलिडिटी में बदलाव किया है।

Mona Jha
Jio Recharge Plans
Jio Recharge Plans

Jio 69 Plan Validity: Jio रिलायंस जियो ने अपने कुछ प्रीपेड प्लान्स में हाल ही में बड़ा बदलाव किया है, जिससे इसके ग्राहकों को एक नया झटका लगा है। Jio ने 69 रुपये और 139 रुपये वाले डेटा ऐड-ऑन प्लान्स की वैलिडिटी में बदलाव किया है। पहले जहां इन प्लान्स की वैलिडिटी यूजर के बेस प्लान के बराबर होती थी, वहीं अब इनकी वैलिडिटी को घटाकर केवल 7 दिनों तक कर दिया गया है। इसके अलावा, जियो ने अपने 448 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को भी अपडेट किया है और 189 रुपये वाले प्लान को फिर से लॉन्च किया है। आइए जानते हैं इन बदलावों के बारे में विस्तार से।

Read more : Natco pharma के शेयरों में 18% की गिरावट.. कमजोर तिमाही नतीजों का असर

69 रुपये और 139 रुपये के डेटा ऐड-ऑन प्लान्स में बदलाव

पहले, Jio के 69 रुपये और 139 रुपये के डेटा ऐड-ऑन प्लान्स की वैलिडिटी बेस प्लान की वैलिडिटी के बराबर होती थी। इसका मतलब था कि यदि किसी का बेस प्लान 30 दिन के लिए था, तो ये ऐड-ऑन प्लान भी उतने समय तक एक्टिव रहते थे। अब, इन दोनों प्लान्स में स्टैंडअलोन वैलिडिटी का विकल्प पेश किया गया है, जो पहले के स्ट्रक्चर से अलग है। अब इनकी वैलिडिटी केवल 7 दिन की होगी, जिसका मतलब है कि यूजर्स को दिए गए डेटा को सिर्फ एक हफ्ते के भीतर उपयोग करना होगा।

Read more : Ashok Leyland Share Price: शेयरों में तूफानी बढ़त! कंपनी के तिमाही नतीजे निवेशकों को देंगे बड़ा फायदा

डेटा बेनिफिट्स में क्या बदलाव हुआ है?

अब 69 रुपये के प्लान में यूजर्स को 6GB हाई-स्पीड डेटा मिलेगा, जबकि 139 रुपये के प्लान में 12GB डेटा मिलेगा। ध्यान देने वाली बात ये है कि इन प्लान्स के तहत दिया गया डेटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64Kbps हो जाएगी। इन डेटा प्लान्स में केवल डेटा बेनिफिट्स होते हैं, यानी वॉयस कॉल और SMS जैसे बेनिफिट्स नहीं मिलते। इसके अलावा, ये ऐड-ऑन प्लान्स केवल तभी काम करेंगे जब यूजर के पास एक एक्टिव बेस प्लान हो।

Read more : ONGC और Tata Power का बड़ा धमाका! दोनों कंपनियों के शेयरों पर निवेशकों की निगाहें टिकी

Jio का 189 रुपये वाला प्लान

Jio ने हाल ही में अपने 189 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को फिर से पेश किया है। यह प्लान ‘अफोर्डेबल पैक्स’ के तहत आता है और उन यूजर्स के लिए है जो सिर्फ बेसिक कनेक्टिविटी चाहते हैं। इस प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी, 2GB डेटा (डेटा खत्म होने के बाद स्पीड 64Kbps तक कम हो जाती है), अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 300 SMS दिए जाते हैं। इसके अलावा, इस प्लान के तहत Jio की सेवाओं जैसे JioTV, JioCinema (प्रीमियम कंटेंट को छोड़कर), और JioCloud स्टोरेज का भी एक्सेस मिलता है।

Read more : Swiggy की चाल से रेस्तरां मालिकों में खलबली! 2% शुल्क का असर पड़ेगा ग्राहकों पर?

Jio का 448 रुपये वाला प्लान

Jio ने अपने 448 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान की कीमत को घटाकर 445 रुपये कर दिया है। इस प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी, 2GB डेली डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल, और रोज 100 SMS दिए जाते हैं। इसके अतिरिक्त, यूजर्स को Zee5, JioCinema Premium, SonyLIV, और Lionsgate Play जैसी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस भी मिलता है।

Read more : Deepak Nitrite Share Price: दीपक नाइट्राइट के शेयरों में 12% की गिरावट, तिमाही नतीजों ने निवेशकों को किया हैरान

प्रीपेड प्लान्स की कीमतों में वृद्धि और वैलिडिटी में बदलाव

Jio ने पहले भी अपनी कीमतों में वृद्धि की थी, और अब वैलिडिटी में किए गए बदलाव ने ग्राहकों को एक और झटका दिया है। इन बदलावों से जहां यूजर्स को पहले जैसे लाभ नहीं मिलेंगे, वहीं अब उन्हें सीमित वैलिडिटी और डेटा के साथ ही संतुष्ट रहना होगा।साथ ही, Jio ने इन नए प्रीपेड प्लान्स के जरिए अपनी सेवाओं को और भी किफायती बनाने की कोशिश की है, ताकि उपयोगकर्ताओं को उनकी जरूरत के हिसाब से बेहतर विकल्प मिल सकें। हालांकि, इन बदलावों का असर ग्राहकों की उम्मीदों पर पड़ा है, और उन्हें इसके लिए तैयार रहना होगा।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version