BJP Candidate List for J&K Assembly Election 2024: BJP ने जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पहली लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में 44 प्रत्याशियों के नाम हैं, जिसमें पहले चरण के लिए 15, दूसरे चरण के लिए 10 और तीसरे चरण के लिए 19 उम्मीदवार शामिल हैं।

किश्तवाड़ से शगुन परिहार को टिकट दिया गया है, जो पूरी लिस्ट में एकमात्र महिला प्रत्याशी हैं। आपको बता दें कि रविवार शाम भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी। बैठक में विधानसभा उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हुई थी। जम्मू कश्मीर में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे।
Read more :Mathura में गाय की बछिया से कुकर्म,युवक ने शराब के नशे में दिया इस घिनौनी वारदात को अंजाम
44 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी
बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए 44 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है।राजपोरा से बीजेपी ने अर्शीद भट्ट, शोपियां से जावेद अहमद कादरी, अनंतनाग पश्चिम से मोहम्मद रफीक वानी, इंद्रवाल से तारिक कीन, किश्तवाड़ से शगुन परिहार, पाडेर नागसेनी से सुनील शर्मा, भदरवाह से दलीप सिंह परिहार, डोडा से गजे सिंह राणा, डोडा पश्चिम से शक्ति राज परिहार, रामबन से राजेश ठाकुर, बनिहाल से सलीम भट्ट को बीजेपी उम्मीदवार बनाया है।बीजेपी की लिस्ट में माता वैष्णो देवी से रोहित दुबे, रियासी से कुलदीप राज दुबे, हब्बाकदल से अशोक भट्ट, बुधल से चौधरी जुल्फिकार अली, थानामंडी से इकबाल मलिक, पुंछ हवेली से चौधरी अब्दुल गनी, मेंढ़र से मुर्तजा खान को उम्मीदवार बनाया गया है।

बीजेपी ने उधमपुर पश्चिम से पवन गुप्ता, चेनानी से बलवंत सिंह मनकोटिया, रामनगर से सुनील भारद्वाज, बनी से जीवनलाल, बिलावर से सतीश शर्मा, बसोहली से दर्शन सिंह, जसरोटा से राजीव जसरोटिया, हीरानगर से विजय कुमार शर्मा, रामगढ़ से देवेंद्र कुमार मनियाल, सांबा से सुरजीत सिंह सलाथिया, विजयपुर से चंद्रप्रकाश गंगा, सुचेतगढ़ से घारू राम भगत, आरएस पुरा जम्मू साउथ से नरेंदर सिंह रैना और जम्मू ईस्ट से युद्धवीर सेठी को उम्मीदवार बनाया है।
Read more :Bangladesh Flood: बांग्लादेश में बाढ़ का कहर: 50 लाख लोग प्रभावित, 20 की मौत..
Jammu-Kashmir में 10 साल बाद चुनाव
इससे पहले आखिरी बार 2014 में जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव हुए थे. तब BJP और PDP ने गठबंधन करके सरकार बनाई थी. 2018 में गठबंधन टूटने के बाद सरकार गिर गई थी. इसके बाद राज्य में 6 महीने तक राज्यपाल शासन लगा रहा. इसके बाद राष्ट्रपति शासन लागू हो गया.

इसके बाद 5 अगस्त 2019 को BJP सरकार ने आर्टिकल-370 खत्म करके राज्य को दो केंद्र-शासित प्रदेशों – जम्मू-कश्मीर और लद्दाख – में बांट दिया. इस तरह जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं।