विकास की नई गाथा के लिए J&K तैयार,PM मोदी ने 32,000 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं की दी सौगात

Mona Jha

Jammu&Kashmir News:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू-कश्मीर को कई सारी विकास परियोजनाओं की सौगात देने पहुंचे हैं जहां उनका स्वागत उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने किया.जम्मू-कश्मीर में पीएम मोदी ने पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन और संगलदान स्टेशन-बारामूला स्टेशन के बीच ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाई है।पीएम मोदी ने घाटी में 32 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.जम्मू-कश्मीर में ये विकास परियोजनाएं रेल,स्वास्थ्य,शिक्षा,सड़क,विमानन,पेट्रोलियम और नागरिक बुनियादी ढांचे सहित कई क्षेत्रों से संबंधित हैं.जिसके दम पर जम्मू-कश्मीर अब विकास की नई इबारत लिखेगा।

Read More:लोकसभा चुनाव की तारीखों का जल्द होगा ऐलान!चुनाव आयोग की बैठकों के दौर से मिल रहे संकेत

मोदी है तो मुमकिन है-जितेंद्र सिंह

पीएम मोदी के स्वागत सत्कार में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा,प्रधानमंत्री मोदी के सत्ता में आने के बाद तुष्टीकरण की राजनीति खत्म हो गई.कश्मीरी पंडितों, जम्मू-कश्मीर की बेटियों,पहाड़ियों और अन्य लोगों को उनके अधिकार मिले.आर्टिकल 370 हटाकर आपने साबित कर दिया कि,मोदी है तो मुमकिन है।

वहीं पीएम मोदी के संबोधन से पहले उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी अपने संबोधन में कहा कि,इतिहास में पहली बार पंचायतों और शहरी स्थानीय निकायों में अन्य पिछड़ा वर्गों के लिए सीटों का आरक्षण किया गया है।संवैधानिक बाध्यता के कारण पंचायतों और शहरी स्थानीय निकायों के चुनाव नहीं हो सके, अब इस आरक्षण के बाद उस चुनाव को समय से कराने की व्यवस्था की जाएगी।

Read More:Amit Shah पर टिप्पणी मामले में Rahul Gandhi को बड़ी राहत,कोर्ट ने मंजूर की जमानत

हम विकसित जम्मू-कश्मीर बनाकर ही रहेंगे-पीएम

जम्मू-कश्मीर को 32 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात देते हुए पीएम मोदी ने घाटी के लोगों को संबोधित करते हुए कहा,मेरा यहां से 40 साल से भी ज्यादा पुराना नाता रहा है.बहुत कार्यक्रम किए हैं, बहुत बार आया हूं,जम्मू-कश्मीर के लोगों का प्यार हम सभी के लिए बहुत बड़ा आशीर्वाद है।पीएम मोदी ने बताया कि,हम विकसित जम्मू-कश्मीर बनाकर ही रहेंगे.70 वर्षों से अधूरे आपके सपने आने वाले कुछ ही सालों में मोदी पूरे करेगा.एक वो दिन थे जब जम्मू-कश्मीर से सिर्फ निराशा की खबरें आती थी। बम, बंदूक, अपहरण, अलगाव ऐसी ही बातें जम्मू-कश्मीर का दुर्भाग्य बना दी गई थी लेकिन आज जम्मू-कश्मीर विकसित होने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है।

Read More:एक्टर Rituraj Singh ने 60 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

भाजपा को 370 और NDA को 400 पार कर दीजिए-पीएम

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में आगे बताया कि,जम्मू-कश्मीर बहुत दशकों तक परिवारवाद की राजनीति का शिकार रहा है.परिवारवाद की राजनीति करने वालों ने सिर्फ अपना स्वार्थ देखा है,ऐसी परिवारवादी सरकारें युवाओं के लिए योजनाएं नहीं बनाती.सिर्फ अपने परिवार की सोचने वाले लोग कभी आपके परिवार की चिंता नहीं करेंगे।पीएम मोदी ने आगे कहा कि,आर्टिकल 370 की ताकत देखिए, 370 जाने के कारण आज मैंने हिम्मत के साथ देशवासियों को कहा है कि,अगले चुनाव में भाजपा को 370 दीजिए और NDA को 400 पार कर दीजिए.अब प्रदेश का कोई भी इलाका पीछे नहीं रहेगा, सब मिलकर आगे बढ़ेंगे।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version