Job Totke: हर कोई नौकरी की तलाश में जुटा हुआ है किसी को एक ही प्रयास में मनचाही नौकरी मिल जाती है। तो वहीं कई ऐसे लोग भी हैं जिन्हें कड़ी मेहनत के बाद भी नौकरी नहीं मिल पाती है और वे बेरोजगारी की मार सहते हैं। ऐसे में अगर आपको भी प्रयास के बावजूद भी मनचाही नौकरी नहीं मिल रही है तो आप ज्योतिष के कुछ अचूक उपायों को भी आजमा सकते हैं। ज्योतिष में कई ऐसे उपाय बताए गए हैं जिन्हें करने से मनचाही नौकरी की प्राप्ति होती है।
Read more: Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया से शुरू हो जाएंगे इन राशियों के अच्छे दिन, होगा बड़ा धन लाभ
नौकरी पाने के आसान उपाय
सूर्य साधना
अगर आप सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो ऐसे में रोजाना जल में लाल रंग मिलाकर भगवान सूर्यदेव को जल अर्पित करें साथ ही रविवार के दिन उपवास भी रखें। माना जाता है कि इस उपाय को करने से कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत होती है। साथ ही सरकारी नौकरी प्राप्ति के भी योग बनने लगते हैं।
महादेव का अभिषेक
मनचाही नौकरी पाने के लिए सोमवार और शुक्रवार के दिन भगवान शिव का अभिषेक जरूर करें साथ ही रुद्राक्ष भी धारण करें। माना जाता है कि ऐसा करने से मनपसंद नौकरी की प्राप्ति होती है।
करियर कारोबार में तरक्की
मनचाही नौकरी न मिलने का एक कारण घर का वास्तुदोष भी हो सकता है। ऐसे में वास्तुदोष को दूर करने के लिए घर की उत्तर दिशा में दर्पण लगाएं। ऐसा करना शुभ माना जाता है इससे वास्तुदोष दूर हो जाता है और मनचाही नौकरी भी मिलती है।
भगवान गणेश की पूजा
नौकरी के लिए इंटरव्यू पर जाने से पहले भगवान गणेश की विधिवत पूजा करें साथ ही प्रभु को गोल सुपारी भी अर्पित करें। इसके बाद घर से बाहर निकलते वक्त दायां पैर पहले बाहर रखें। इस उपाय को करने से इंटरव्यू अच्छा होता है और नौकरी भी मिलने की संभावना बढ़ जाती है।
Read more: Aaj Ka Love Rashifal: प्रेम जीवन के लिए कैसा होगा मंगलवार का दिन? एक क्लिक में जानें आज का लव राशिफल
Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां पौराणिक कथाओं,धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं इसका कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।खबर में दी जानकारी पर विश्वास व्यक्ति की अपनी सूझ-बूझ और विवेक पर निर्भर करता है।प्राइम टीवी इंडिया इस पर दावा नहीं करता है ना ही किसी बात पर सत्यता का प्रमाण देता है।