Jodhpur Dowry Death: ग्रेटर नोएडा के निक्की मर्डर केस की गूंज के बीच राजस्थान के जोधपुर में भी एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है.यहां एक विवाहिता ने दहेज प्रताड़ना से तंग आकर खुद को आग के हवाले कर दिया. हैरान करने वाली बात यह रही कि महिला ने अपने मासूम बेटी को भी जिंदा जला दिया. इस हादसे में दोनों की मौत हो गई, जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई.
Read More: CRPF ASI Moti Ram Jat: 15 अफसर पाकिस्तानी जासूस के संपर्क में, जांच में हुआ सनसनीखेज खुलासा
स्कूल से लौटकर उठाया खौफनाक कदम
बताते चले कि, घटना जोधपुर के डांगियावास थाना क्षेत्र के सरनाडा गांव की है. पुलिस के अनुसार, पीड़िता संजू बिश्नोई पेशे से टीचर थी. शुक्रवार दोपहर स्कूल से लौटने के बाद वह घर में अपनी बेटी यशस्वी के साथ बैठी और अचानक पेट्रोल डालकर खुद को और बेटी को आग लगा ली. दोनों लपटों से घिर गईं। घटना के समय घर में पति और अन्य ससुराल वाले मौजूद नहीं थे.
मासूम की मौके पर मौत, मां ने अस्पताल में तोड़ा दम
इस भयावह घटना में मासूम यशस्वी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से झुलसी संजू को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान शनिवार सुबह उसकी भी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने धुआं उठता देख सूचना दी और परिवारजन मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक हालात बेकाबू हो चुके थे.
सुसाइड नोट में दहेज प्रताड़ना के आरोप
पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें संजू ने पति दिलीप बिश्नोई, सास, ससुर और ननद पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं, नोट में एक अन्य व्यक्ति गणपत सिंह का भी जिक्र है, जिस पर शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है। सूत्रों के अनुसार, गणपत सिंह और महिला का पति मिलकर उसे प्रताड़ित करते थे। पुलिस अब इस व्यक्ति की तलाश में जुट गई है.
FIR दर्ज, पुलिस जांच में जुटी
पोस्टमार्टम के बाद मां-बेटी के शव मायके पक्ष को सौंपे गए और गमगीन माहौल में दोनों का अंतिम संस्कार किया गया. मायकेवालों ने पति दिलीप बिश्नोई, सास और ससुर के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कराया है। एफएसएल टीम ने मौके से सबूत जुटाए हैं और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
यह घटना फिर से उस कड़वी सच्चाई को सामने लाती है कि दहेज प्रताड़ना आज भी समाज में गहरे तक जड़ें जमाए हुए है। संजू की मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं—कब तक महिलाएं इस दहेज दानव की बलि चढ़ती रहेंगी?
Read More: Asia Cup 2025: 15 साल की साझेदारी का अंत! BCCI ने टीम इंडिया के इस दिग्गज के साथ तोड़ा नाता

