Joe Root: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान में 10 जुलाई 2025 से शुरू हुआ। पहले दिन के खेल में इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने जबर्दस्त लय में बल्लेबाजी करते हुए 191 गेंदों पर नाबाद 99 रन बना डाले। उनकी स्ट्राइक रेट 51.83 रही, और इस शानदार पारी के दौरान उन्होंने कई ऐतिहासिक उपलब्धियां भी अपने नाम कीं।
टेस्ट में 3000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज
इस मुकाबले में बल्लेबाज़ी करते हुए जो रूट ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 3000 रन का आंकड़ा पार करने वाले पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं। खबर लिखे जाने तक रूट ने भारत के खिलाफ 58.2 की औसत से कुल 3025 रन बना लिए हैं। इस सूची में दूसरे स्थान पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग हैं, जिनके नाम 2555 रन दर्ज हैं।
लॉर्ड्स में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ी बने
‘क्रिकेट का मक्का’ माने जाने वाले लॉर्ड्स मैदान में भी रूट ने नया इतिहास रच दिया है। वह इस मैदान पर सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में इंग्लैंड के ही दिग्गज ग्राहम गूच (2513 रन) को पीछे छोड़ा। रूट के अब लॉर्ड्स में 2526 रन हो गए हैं।
भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले टॉप-4 बल्लेबाजों में शामिल
रूट अब भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज भी बन चुके हैं। इस सूची में रिकी पोंटिंग (36), महेला जयवर्धने (35), और कुमार संगकारा (34) पहले तीन स्थानों पर हैं। रूट के नाम अब 30 अर्धशतक हो चुके हैं, और उन्होंने वेस्टइंडीज के पूर्व स्टार शिवनारायण चंद्रपॉल (29) को पीछे छोड़ दिया है।
लॉर्ड्स में सबसे ज्यादा 50+ रन की पारियां खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने
जो रूट ने लॉर्ड्स में 18वीं बार 50 या उससे अधिक रन की पारी खेलकर एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने इस मामले में एलिस्टेयर कुक को पीछे छोड़ा, जिनके नाम 17 बार 50+ पारियां दर्ज थीं। अब रूट इस मैदान पर सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने वाले टेस्ट खिलाड़ी बन गए हैं। जो रूट की यह पारी सिर्फ इंग्लैंड के लिए ही नहीं, बल्कि टेस्ट क्रिकेट इतिहास के लिए भी खास बन गई है। भारत के खिलाफ लगातार शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं, जिससे लॉर्ड्स का यह मुकाबला उनके लिए यादगार बन गया है।
Read more: Jofra Archer :1596 दिन बाद आर्चर की वापसी, इंग्लैंड ने लॉर्ड्स टेस्ट के लिए घोषित की प्लेइंग XI