John Abraham: बॉलीवुड के फिट और टैलेंटेड एक्टर जॉन अब्राहम ने अपनी दमदार एक्टिंग और शानदार बॉडी से फैंस के दिलों में खास जगह बनाई है। उनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो जॉन ने साल 2013 में प्रिया रंचाल से शादी की थी। दोनों की शादी को 13 साल हो चुके हैं मगर अब तक इस जोड़ी ने फैमिली प्लानिंग नहीं की है। लेकिन अब तक इस जोड़ी ने फैमिली प्लानिंग नहीं की है। इस पर अक्सर फैंस सवाल करते हैं कि आखिर उन्होंने अभी तक बच्चे क्यों नहीं किए।
Read more: Punjab 95: दिलजीत दोसांझ की फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट! लंबे वक्त से विवाद के बाद अब होगी रिलीज…
चीजें काफी समय मांगती हैं

एक्टर ने एक पुराने इंटरव्यू में इस मुद्दे पर खुलकर बात की थी। जॉन ने बताया कि उनकी प्राथमिकता फिलहाल करियर और काम को लेकर है। उन्होंने कहा था, “अभी मेरा पूरा फोकस अपने वर्कप्लेस और प्रोफेशनल सिस्टम को व्यवस्थित करने पर है। मेरी एक फुटबॉल टीम है – नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी, जिसका संचालन भी मैं करता हूं। इसके अलावा मेरा खुद का प्रोडक्शन हाउस है और मैं एक एक्टर के रूप में फिल्मों में भी लगातार सक्रिय हूं। मेरी जिंदगी में इस समय बहुत कुछ चल रहा है और ये सभी चीजें काफी समय मांगती हैं।”
हर कपल की लाइफ और जर्नी अलग होती है
जॉन ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, एक बार जब ये सभी सिस्टम अच्छे से सेट हो जाएंगे, तब हम आगे किसी और दिशा में सोच सकते हैं। अभी मेरी प्राथमिकता इन सभी कार्यों को सही तरीके से संभालने की है, उन्होंने यह भी साफ किया कि यह एक आपसी निर्णय है और वह और प्रिया दोनों अपनी मौजूदा जिंदगी से पूरी तरह संतुष्ट और खुश हैं, उन्होंने कहा, हर कपल की लाइफ और जर्नी अलग होती है, और हमारी भी एक अलग सोच है।
बच्चों को लेकर एक्टर की सोच
एक्टर ने पेरेंटिंग टॉक शो में बच्चों को लेकर अपने विचार शेयर किए थे। उन्होंने कहा था, आप बहुत ज्यादा प्लानिंग नहीं कर सकते, लेकिन मेरा मानना है कि जब तक आप एक जिम्मेदार पेरेंट नबनने के लिए तैयार नहीं हैं, तब तक बच्चों के बारे में नहीं सोचना चाहिए। अगर आप माता पिता बनने का आनंद लेना चाहते हैं और पूरी जिम्मेदारी से किसी बच्चे की देखभाल कर सकते हैं, तभी बच्चे होना चाहिए वरना उन्हें जन्म ही नहीं देना चाहिए।
