Jolly LLB 3 Teaser: एक्टिंग की दुनिया के बादशाह अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म जॉली एलएलबी 3 का टीजर आखिरकार मंगलवार को रिलीज कर दिया गया है, जिसमें टक्कर कोर्टरूम में देखने को मिल रही है। इस बार कहानी में और भी मज़ा आने वाला है क्योंकि दोनों ही वकील एक-दूसरे से भिड़ते नज़र आएंगे। टीजर देखकर साफ है कि यह सीक्वल भी लोगों को खूब हंसाने और सोचने पर मजबूर करने वाला है।
Read more: Box Office Collection: संडे के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का पूरा हाल, जानें कौन रहा नंबर वन?
मंगलवार को टीजर धमाका

आपको बता दें कि, फिल्म के मेकर्स ने सोमवार को एक नया पोस्टर जारी करते हुए फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा की थी। इसके तुरंत बाद ही मंगलवार को फिल्म का टीजर रिलीज किया गया, जिसने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी। टीजर में अक्षय और अरशद के बीच की नोकझोंक और मजेदार बहस ने फैंस को गुदगुदा दिया।
कोर्ट में भिड़े दो जॉली – मेरठ बनाम कानपुर का दिलचस्प मुकाबला
दरअसल, टीजर की शुरुआत एक कोर्ट सीन से होती है, जिसमें केस नंबर 1722 को बुलाया जाता है। इसके साथ ही अरशद वारसी की एंट्री होती है, जो ‘एडवोकेट जगदीश त्यागी’ यानी पुराने जॉली के किरदार में नजर आते हैं। वे मजाकिया अंदाज में कहते हैं – “गुड वर्निंग जनाब।” इसके बाद जज की भूमिका निभा रहे सौरभ शुक्ला पूछते हैं – “आपका गुस्सा शांत हुआ या नहीं?”
जवाब से पहले ही कोर्ट में तोड़फोड़ के दृश्य दिखाई देते हैं, जिससे माहौल हल्का-फुल्का और मजेदार हो जाता है। फिर अक्षय कुमार की एंट्री होती है, जो कहते हैं – “हम हैं जगदीश्वर मिश्रा उर्फ जॉली।” जज साहब को देखते हुए अक्षय चरण स्पर्श करते हैं, जिस पर जज भड़क जाते हैं और कहते हैं – “मुझे तुम्हारा कुछ भी स्वीकार नहीं है!”
1.30 मिनट का टीजर
टीजर में दोनों वकीलों के बीच जबरदस्त बहसबाजी देखने को मिलती है। एक तरफ अरशद अपने पुराने टपोरी अंदाज में हैं, तो दूसरी तरफ अक्षय अपने चुटीले डायलॉग्स से माहौल बना रहे हैं। सौरभ शुक्ला, जो पिछली दोनों फिल्मों में जज की भूमिका निभा चुके हैं, इस बार भी अपने सिग्नेचर एक्सप्रेशंस और संवादों से टीजर में जान डालते हैं। 1.30 मिनट का यह टीजर सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और फैंस लगातार इस पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं।
19 सितंबर को रिलीज होगी फिल्म
डायरेक्टर सुभाष कपूर की यह फिल्म पहले कई बार टल चुकी थी, लेकिन अब मेकर्स ने साफ कर दिया है कि जॉली एलएलबी 3 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में हुमा कुरैशी भी महत्वपूर्ण किरदार में नजर आएंगी। यह फिल्म एक ब्लैक कॉमेडी है और इसका निर्माण फॉक्स स्टार स्टूडियो द्वारा किया गया है। यह सीरीज की तीसरी फिल्म है। इससे पहले जॉली एलएलबी (2013) और जॉली एलएलबी 2 (2017) बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थीं। पहले पार्ट ने 10 करोड़ के बजट में 48.7 करोड़ का बिजनेस किया था, जबकि दूसरे भाग ने 45 करोड़ की लागत में 201.34 करोड़ की कमाई की थी।
