JoSAA Counselling 2025: जॉइंट सीट एलोकेशन अथोरिटी ने जेईई मेन और जेईई एडवांस्ड 2025 (JEE Advanced 2025) के जरिए टॉप इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश के लिए पंजीकरण और विकल्प भरने की विंडो पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. बता दें कि जोसा काउंसलिंग के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 जून शाम 5 बजे आधिकारिक पोर्टल josaa.nic.in पर खत्म कर दी गई है।
जोसा काउंसलिंग के जरिए ही पात्र उम्मीदवारों को देश भर के 127 प्रमुख संस्थानों में प्रवेश के लिए विचार- विमर्श किया जाएगा। बता दें कि इन संस्थानों में 23 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), 31 राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT), IIEST शिबपुर, 26 भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT) और 46 सरकारी वित्त पोषित तकनीकी संस्थान (GFTI) शामिल हैं।
मनपसंद शैक्षणिक प्रोग्रामों को भरने का मिलता है विकल्प…
बताते चलें कि, जोसा काउंसलिंग 2025 पंजीकरण के चलते ही उम्मीदवारों को अपने मनपसंद शैक्षणिक प्रोग्रामों को भरने का विकल्प मिलता है, अगर विकल्प को स्पष्ट रूप से लॉक नहीं किए जाएं तो समय सीमा खत्म होने के बाद सिस्टम से अंतिम सहेजी गई प्राथमिकताओं को लॉक कर देता है. जिसके बाद एडिट सिर्फ उम्मीदवार के अनुरोध पर ही किया जा सकता है, जो उम्मीदवार के पंजीकृत मोबाइल नंबर और ईमेल पर भेजे गए वन-टाइम पासवर्ड (OTP) के माध्यम से मान्य होगा.
14 जून को सुबह 10 बजे जारी…
जोसा काउंसलिंग 2025 के दौरान, उम्मीदवार अपनी पसंद के शैक्षणिक प्रोग्राम चुन सकते हैं और उन्हें प्राथमिकता अनुसार क्रम में रख सकते हैं। यदि उम्मीदवार समय रहते अपनी पसंदों को लॉक नहीं करते हैं, तो अंतिम समय पर सेव की गई पसंदों को सिस्टम खुद-ब-खुद लॉक कर देगा। एक बार विकल्प लॉक हो जाने के बाद, कोई बदलाव केवल उम्मीदवार के अनुरोध और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर व ईमेल पर भेजे गए OTP के सत्यापन के बाद ही किया जा सकता है।
कुल मिलाकर छह राउंड में सीट आवंटन किया जाएगा।
- पहले राउंड का रिजल्ट 14 जून को सुबह 10 बजे जारी होगा।
- आईआईटी के लिए आखिरी राउंड (लास्ट राउंड) 16 जुलाई को घोषित किया जाएगा।
- पूरी काउंसलिंग प्रक्रिया 22 जुलाई को समाप्त होगी।
जो उम्मीदवार पहले सीट स्वीकार कर लेते हैं लेकिन बाद में वापस लेना चाहते हैं, वे पांचवें राउंड की सीट एक्सेप्टेंस विंडो के अंत तक ऐसा कर सकते हैं।