JP Nadda Statement: 30 जुलाई को राज्यसभा में जारी ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की घटना हृदयविदारक और निंदनीय है। उन्होंने बताया कि सरकार की संवेदनशीलता का परिचय देते हुए गृहमंत्री अमित शाह उसी दिन शाम 5 बजे श्रीनगर पहुंचे थे। नड्डा ने स्पष्ट किया कि पहलगाम हमले को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
विदेशी नरेटिव का विरोध और देश का संदेश आगे बढ़ाने की अपील
राज्यसभा में बोलते हुए नड्डा ने कहा कि देश पर चल रहे ‘इन्फॉर्मेशन वार’ के तहत विदेशों से आने वाले नकारात्मक प्रचार का कड़ा विरोध किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत ने दुनिया के सामने जो संदेश प्रस्तुत किया है, उसे निरंतर बढ़ावा देना होगा। उन्होंने विपक्ष को भी इस अभियान में शामिल होने का सुझाव देते हुए कहा कि इस विषय पर हंसते-हंसते काम करें, यदि हंसी कम हो तो मुझसे उधार ले लें।
पहले की सरकारों के मुकाबले भारत का सख्त रुख
नड्डा ने संसद को याद दिलाया कि 2005 के दिल्ली सीरियल बम धमाकों, 2006 के वाराणसी आतंकी हमले और मुंबई लोकल ट्रेन बम विस्फोट के दौरान तत्कालीन सरकारों ने कोई कड़ा कदम नहीं उठाया था। उस समय भारत-पाकिस्तान के बीच आतंकवाद के बावजूद व्यापार और पर्यटन जारी था। इसके विपरीत वर्तमान सरकार ने पाकिस्तान का स्पष्ट बहिष्कार किया है।
वैश्विक समर्थन पर जताया विश्वास
जेपी नड्डा ने विपक्ष के दावों को खारिज करते हुए कहा कि यह गलत नैरेटिव है कि कोई देश भारत के साथ नहीं खड़ा हुआ। उन्होंने बताया कि 61 देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने पहलगाम हमले की निंदा की है। इसके अलावा, 35 विदेश मंत्रियों, 38 सांसदों और पूर्व प्रधानमंत्रियों ने भारत के साथ संपर्क साधा है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने भी इस हमले की निंदा की है।
वैश्विक मंचों से मिली कड़ी प्रतिक्रिया
नड्डा ने आगे कहा कि क्वॉड, ब्रिक्स, सेंट्रल एशिया के देश, इंडियन ओशन रिम एसोसिएशन, यूरोपीय संघ, फ्रांस, जर्मनी और पराग्वे के राष्ट्रपति सहित कई अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं और नेताओं ने पहलगाम हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने यह साबित किया कि भारत के खिलाफ नकारात्मक प्रचार के विपरीत, विश्व समुदाय ने इस घटना की गंभीरता को समझा है और भारत का समर्थन किया है। राज्यसभा में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पहलगाम हमले को निंदनीय बताते हुए पूरे विश्व में भारत के समर्थन का जिक्र किया। उन्होंने विपक्ष को इस मुद्दे पर एकजुट होने और सकारात्मक रवैया अपनाने की अपील की। नड्डा का मानना है कि भारत ने आतंकवाद के खिलाफ स्पष्ट और सशक्त संदेश दिया है, जिसे विश्व ने स्वीकार किया है।
Read More : Bihar News: मानदेय विवाद से गरमाई बिहार की राजनीति, तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को घेरा