JP Power Share Price: शुक्रवार, 18 जुलाई 2025 को घरेलू शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स 280.70 अंकों की गिरावट के साथ 81,978.54 के स्तर पर बंद हुआ, वहीं एनएसई निफ्टी 72.35 अंक फिसलकर 25,039.10 के स्तर पर पहुंच गया। बाजार की इस गिरावट के बीच जयप्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड (JPVL) का स्टॉक हरे निशान में रहा।
JPVL का शेयर 1.47% की तेजी के साथ ₹23.07 पर ट्रेड करता दिखा
जयप्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड का शेयर शुक्रवार को 1.47 प्रतिशत की बढ़त के साथ ₹23.07 पर ट्रेड करता नजर आया, जो गुरुवार के ₹22.73 के प्रीवियस क्लोज से अधिक रहा। यह शेयर आज बाजार खुलने पर ₹22.76 पर ओपन हुआ और सुबह 10:02 बजे तक ₹23.24 का हाई और ₹22.41 का लो स्तर छू चुका था।
52 हफ्तों में 86% से ज्यादा की तेजी
शुक्रवार तक इस शेयर का 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर ₹27.70 और न्यूनतम स्तर ₹12.36 रहा। मौजूदा कीमत को देखें तो यह अपने उच्चतम स्तर से लगभग 16.71% नीचे है, जबकि 52 सप्ताह के निचले स्तर से 86.65% की जबरदस्त तेजी दिखा चुका है।
ब्रोकिंग फर्म ने दिया ₹36.70 का टारगेट
ब्रोकिंग फर्म PL Capital ने जयप्रकाश पावर वेंचर्स के लिए ₹36.70 का टारगेट प्राइस सेट किया है। वर्तमान बाजार भाव ₹23.07 को देखते हुए यह टारगेट करीब 59.08 प्रतिशत अपसाइड का संकेत देता है। एक्सपर्ट्स ने इस स्टॉक पर “HOLD” की रेटिंग दी है।
लंबी अवधि में शानदार रिटर्न
पिछले एक साल में JPVL ने 27.18% का रिटर्न दिया है। तीन साल में शेयर ने 269.84% और पांच साल में चौंकाने वाली 1194.44% की बढ़त दर्ज की है। साल 2025 की शुरुआत से अब तक (YTD) स्टॉक में 31.64% की तेजी देखने को मिली है।
शेयर में जबरदस्त ट्रेडिंग वॉल्यूम
शुक्रवार सुबह 10:02 बजे तक NSE और BSE पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, पिछले 30 दिनों में JPVL के शेयरों का औसतन दैनिक वॉल्यूम 18.61 करोड़ से अधिक रहा है। कंपनी का मार्केट कैप ₹15,790 करोड़ तक पहुंच चुका है। वर्तमान में इसका PE रेशो 19.4 है, जबकि कंपनी पर ₹3,778 करोड़ का कर्ज दर्ज है।
डिस्क्लेमर: यह समाचार केवल जानकारी के उद्देश्य से है। इसे निवेश की सलाह न मानें। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह अवश्य लें।
Read more: Gold Rate Today: सोने के भाव में आई गिरावट या पकड़ी रफ्तार, जानें आज 17 जुलाई 2025 का लेटेस्ट रेट…