न्यायाधीशों,अधिवक्ता और न्यायलय कर्मियो ने साफ- सफाई का चलाया अभियान

Sharad Chaurasia
Highlights
  • साफ- सफाई का चलाया अभियान
  • डेगुं से बचें और शहर को बचाएं
  • शहर में साफ- सफाई का रखें विशेष ध्यान

औरंगाबाद संवाददाता- नीरज सेन

Aurangabad: व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद के प्रभारी जिला जज सह स्पेशल पोक्सो जज मितु सिंह ने स्वच्छता अभियान के दौरान दूसरे दिन कहीं। व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में स्वच्छता ही सेवा के अन्तर्गत दूसरे दिन भी न्यायधीशों और अधिवक्ताओं तथा न्यायलय कर्मी ने साफ सफाई अभियान चलाया। और न्यायधीशों ने स्वयं झाड़ू लगा कर स्वच्छता के लिए सभी को प्रेरित किया।

बरसात जनित रोगों की प्रसार को रोकने के लिए चलाया गया स्वच्छता अभियान

प्रभारी जिला जज सह स्पेशल पोक्सो जज मितु सिंह ने कहा कि जिले में अभी तक बरसात हो रही है। जिससे बरसात जनित रोगों की प्रसार की अधिक संभावना को खत्म करने के लिए स्वच्छता अभियान आवश्यक है। डेंगू से खुद बचें और अपने शहर को बचाएं, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय पुनीत कुमार गर्ग ने कहा कि स्वच्छता से हम सब तन मन स्वस्थ महसूस करते है।

जिससे सकारात्मक ऊर्जा और सोच से लोगों के व्यक्तित्व का विकास होता है। जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद के सचिव सुकूल राम ने कहा कि स्वच्छता अभियान का क्षणिक नहीं दुरगामी परिणाम होते है। और इससे व्यक्तिगत और सामाजिक बहुत लाभ है आप सभी अपने बच्चों को भी स्वच्छता के लिए प्रेरित करते रहे।

Read more: Road Accident: छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेता की सड़क हादसे में मौत, पत्नी गंभीर रुप से घायल

डेंगू का बढ़ रहा प्रकोप

read more: महात्मा गांधी की 154वीं जयंती पर, स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम किया जाएगा आयोजन…

जिला विधिक संघ औरंगाबाद के अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह ने कहा कि न्यायालय परिसर सहित जिला के साफ सफाई का प्राथमिकता हर नागरिक का कर्तव्य है। डेंगू के भयावहता को देखते हुए यह अति आवश्यक हो गया है कि प्रतिदिन अपने आस पास साफ़ सफाई पर ध्यान दें, इस अवसर पर उपस्थित थे मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी आनन्द भूषण, अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी योगेश कुमार मिश्रा, न्यायकर्ता शोभा, जिला विधिक संघ अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष संजय सिंह, रामनरेश प्रसाद, सतीश कुमार स्नेही, अभिनंदन कुमार, न्यायलय कर्मी, जिला विधिक सेवा प्राधिकार कर्मी सहित अन्य उपस्थित थे।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version