July Bank Holidays: जुलाई में बैंकिंग सेवाएं 13 दिन रहेंगी बंद, जानें कब-कब मिलेंगी छुट्टियां…

Mona Jha
July Bank Holidays
July Bank Holidays

July Bank Holidays: बैंक में हर किसी का खाता होता है, और यहीं वो जगह है जहां लोग अपनी मेहनत की कमाई को संभालकर रखते है। वहीं, दूसरी तरफ कई लोगो के तो एक से ज्यादा बैंको में भी खाता होता है। उदाहरण बताते चलें कि, नौकरीपेशा लोगो का एक उनके कंपनी का एक खाता होता है साथ ही एक पर्सनल बैंक खाता भी होता है।

Read more: Sachin Pilot : जाति जनगणना को लेकर सचिन पायलट ने सरकार पर उठाया सवाल

ऑनलाइन होने के बावजूद भी जाना पड़ता है बैंक…

इसके साथ ही कुछ चीजें ऐसी होती हैं जो ऑनलाइन होने के बावजूद भी उन्हें बैंक का चक्कर जरूर लगाना पड़ता है, पर अब उस वक्त बैंक जा रहे हैं जब बैक खुला है, बैंकों को नियमित अवकाश के अतिरिक्त हर महीने कुछ और छुट्टियां भी मिलती हैं, जिनकी वजह से बैंक बंद रहते हैं। उदाहरण के तौर पर जुलाई का महीना लें — इस महीने भी कई ऐसे दिन हैं जब बैंक बंद रहेंगे। तो आइए जानते हैं कि जुलाई में कुल कितने दिन बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी।

13 दिन रहेंगे बैंक बैंक…

  •  3 जुलाई को खर्ची पूजा के कारण अगरतला के सभी बैंक बंद रहेंगे।
  •  5 जुलाई को गुरु हरगोबिंद जी के जन्मदिन पर जम्मू और श्रीनगर के बैंक बंद रहेंगे।
  •  6 जुलाई को रविवार होने के कारण पूरे देश के बैंक बंद रहेंगे।
  • 12 जुलाई को महीने का दूसरा शनिवार होने के कारण देश के सभी बैंक बंद रहेंगे।
  • 13 जुलाई को रविवार होने के कारण पूरे देश के बैंक अवकाश पर रहेंगे।
  •  14 जुलाई को बेह डेन्खलाम के अवसर पर शिलांग के बैंकों में छुट्टी रहेगी।
  •  16 जुलाई को हरेला पर्व के कारण देहरादून के सभी बैंक बंद रहेंगे।
  • 17 जुलाई को यू तिरोत सिंह की पुण्य तिथि के चलते शिलांग के बैंक बंद रहेंगे।
  • 19 जुलाई को केर पूजा के कारण अगरतला के बैंकों में कामकाज नहीं होगा।
  •  20 जुलाई को रविवार होने के कारण देश के सभी बैंक बंद रहेंगे।
  •  26 जुलाई को महीने का चौथा शनिवार होने की वजह से भी देश के सभी बैंक अवकाश पर रहेंगे।
  •  27 जुलाई को रविवार के कारण पूरे देश के बैंक बंद रहेंगे।
  •  28 जुलाई को द्रुक्पा त्शे-जी पर्व के कारण गंगटोक के बैंकों में छुट्टी रहेगी।

Read more: Jharkhand News: एक और सोनम! शादी के 36 दिन बाद पति को जहर देकर मारने के आरोप में युवती गिरफ्तार

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version