Dhaka Protest 2025: ‘जुलाई चार्टर’ के हस्ताक्षर को लेकर एक बार फिर ढाका की सड़कों पर तनाव और टकराव का माहौल बन गया है। शनिवार को संसद भवन परिसर के बाहर ‘जुलाई योद्धाओं’ और पुलिस के बीच जबरदस्त झड़प हुई। पुलिस पर हमला, सरकारी कार्य में बाधा, और संपत्ति के नुकसान जैसे कई मामलों में प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कई केस दर्ज किए गए हैं। ढाका के धानमंडी मॉडल थाने के ओसी काशिन्यू मर्मा ने बताया कि घटना की वीडियो और सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपियों की पहचान की जा रही है। इससे पहले भी एक अन्य मामले में करीब 900 लोगों पर केस दर्ज हुआ था।
क्यों भड़का प्रदर्शन?
दरअसल, ‘जुलाई योद्धा’ समूह की मांग है कि जुलाई चार्टर में संशोधन किया जाए, उसे संविधान में स्थायी रूप से शामिल किया जाए और आंदोलन से जुड़े कार्यकर्ताओं को आधिकारिक मान्यता दी जाए। इसी मांग को लेकर प्रदर्शनकारी गुरुवार रात से ही संसद भवन के मुख्य द्वार के सामने जुटने लगे थे।
शनिवार दोपहर, समारोह शुरू होने से ढाई घंटे पहले प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन के गेट पर पुलिस बैरिकेड तोड़ने की कोशिश की। आरोप है कि पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया। इसके बाद माहौल और गरमाया और दोनों पक्षों में धक्का-मुक्की शुरू हो गई। कुछ प्रदर्शनकारी संसद भवन के उस क्षेत्र में घुस गए जहां मेहमानों के लिए कुर्सियां लगाई गई थीं और वहीं बैठ गए। दूसरी ओर, एक और समूह ने संसद भवन में प्रवेश का प्रयास किया, जिससे अंदर-बाहर से भीड़ इकट्ठा हो गई और पुलिस को हालात संभालने में भारी मशक्कत करनी पड़ी।
हिंसा और आगजनी
स्थिति तब और बिगड़ी जब पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए आंसू गैस और साउंड ग्रेनेड का इस्तेमाल किया। जवाब में प्रदर्शनकारियों ने सड़कों पर आगजनी की और पुलिस पर ईंट-पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। इससे पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।
पुलिस का कहना है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जरूरी कदम उठाए गए हैं। वहीं, ‘जुलाई योद्धाओं’ का दावा है कि वे शांतिपूर्ण ढंग से अपने अधिकारों की मांग कर रहे थे। ‘जुलाई चार्टर’ को लेकर सरकार और ‘जुलाई योद्धाओं’ के बीच टकराव अब सड़कों तक आ पहुंचा है। हालात पर काबू पाने के लिए प्रशासन कड़े कदम उठा रहा है, लेकिन अगर मांगों पर जल्द समाधान नहीं निकला, तो यह आंदोलन और व्यापक रूप ले सकता है।
Read More: Bihar Election 2025: LJP(R) को झटका, भोजपुरी एक्ट्रेस सीमा सिंह समेत 4 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द!
