जूनियर एनटीआर ने फैंस को दिया तोहफा,फिल्म ‘देवरा’ की रिलीज डेट का किया खुलास

Aanchal Singh

Devara Release Date: साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के फैंस के लिए खुशखबरी है। जूनियर एनटीआर ने नए साल के मौके पर फैंस को बहुत ही शानदार तोहफा दिया है। पिछले साल से ही एक्टर अपनी आने वाली फिल्म ‘देवरा’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। वहीं फैंस भी इसका बहुत ही बेसब्री से इंतजार कर रहे है। फैंस की उत्सुकता को देखते हुए एक्टर ने फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा किया है।

read more: ‘बहुत दुख हुआ जब 28 सालों तक तिरपाल में रहे प्रभु श्री राम’मुख्य पुजारी ने जताया अपना दर्द

एक्टर ने एक्स पर किया पोस्ट

नए साल के पहले ही दिन एक्टर ने अपने फैंस को शानदार तोहफा दिया है। एक्टर ने अपने एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया है, जिसमें पह समुद्र के बीच नाव पर खड़े नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने काली पैंट के साथ शर्ट भी पहनी हुई है। ऐसा लगा रहा था कि तूफान से टकराने के लिए जूनियर एनटीआर पूरी तरह से तैयार हैं और कैप्शन में लिखा, नया साल मुबारक हो। ‘देवरा’ की पहली झलक 8 जनवरी, 2024 को जारी की जाएगी।

देखें पोस्ट:

आपको बता दे कि जूनियर एनटीआर की फिल्म के टीजर के साथ-साथ फिल्म की रिलीज डेट का भी खुलासा हुआ है। एक्टर के इस पोस्टर में लिखा है ये फिल्म 5 अप्रैल साल 2024 में रिलीज होगी।

जानें कौन है फिल्म के स्टार कास्ट?

जूनियर एनटीआर की इस फिल्म में सैफ अली खान भी नजर आएंगे। फिल्म में वह ‘भाइरा’ के रोल में दिखेंगे। सैफ के जन्मदिन पर उनका लुक रिलीज किया गया था। सैफ के अलावा जान्हवी कपूर भी एक्टर के अपोजिट नजर आएंगी। ये फिल्म एनटीआर आर्ट्स और युवा सुधा आर्ट्स बैनर तले बनी है, जिसमें अनिरुद्ध रविचंदर ने म्यूजिक दिया है। सैफ और जान्हवी का ये पहला मौका होगा जब एनटीआर संग काम करते नजर आएंगे।

Read more: साल 2024 की शुरूआत में जापान में 7.4 तीव्रता का भूकंप,सुनामी की भी चेतावनी की गई जारी

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version