Jyeshtha Maas 2025: ज्येष्ठ महीना कब से हो रहा शुरू? जानें इस माह पड़ने वाले व्रत त्योहारों की लिस्ट

इस बार ज्येष्ठ माह का आरंभ 13 मई दिन मंगलवार यानी कल से हो रहा है और इसका समापन 11 जून दिन बुधवार को हो जाएगा।

Nivedita Kasaudhan
Jyeshtha Maas 2025
Jyeshtha Maas 2025

Jyeshtha Maas 2025: हिंदू पंचांग में कुल 12 महीने होते हैं जिसमें तीसरा महीना ज्येष्ठ के नाम से जाना जाता है। यह महीना धार्मिक नजरिए से महत्वपूर्ण बताया गया है जो कि भगवान सूर्यदेव और हनुमान जी को समर्पित है। ज्येष्ठ माह में कई सारे व्रत त्योहार पड़ते हैं जो कि खास माने जाते हैं।

इस बार ज्येष्ठ माह का आरंभ 13 मई दिन मंगलवार यानी कल से हो रहा है और इसका समापन 11 जून दिन बुधवार को हो जाएगा। ऐसे में हम आपको ज्येष्ठ माह पड़ने वाले व्रत त्योहारों की लिस्ट बता रहे हैं। तो आइए जानते हैं कि इस महीने कौन कौन से व्रत त्योहार पड़ेंगे।

Jyeshtha Maas 2025
Jyeshtha Maas 2025

Read more: Siddhivinayak Temple: भारत पाक तनाव के बीच सिद्धिविनायक मंदिर में इन चीजों को ले जाना बैन, प्रशासन हुआ अलर्ट

कैसे पड़ा इसका नाम ज्येष्ठ?

हिंदू पंचांग के हर महीने का अलग नाम है, पंचांग के पहले महीने का नाम चैत्र, दूसरे महीने का नाम वैशाख और तीसरे माह का नाम ज्येष्ठ है। इन सभी महीनों का नाम नक्षत्रों के आधार पर रखा गया है। ज्येष्ठ महीने के आखिरी दिन चंद्रमा ज्येष्ठ नक्षत्र में होता है इसलिए इस महीने को ज्येष्ठ के नाम से जाना जाता है।

ज्येष्ठ माह के व्रत त्योहारों की लिस्ट

13 मई, मंगलवार- नारद जयंती, ज्येष्ठ माह प्रारंभ, पहला बड़ा मंगल
14 मई, बुधवार- वृषभ संक्रांति (सूर्य का वृषभ राशि में प्रवेश)
16 मई, शुक्रवार- एकदंत संकष्टी चतुर्थी
20 मई, मंगलवार- दूसरा बड़ा मंगल और मासिक कालाष्टमी
23 मई, शुक्रवार- अपरा एकादशी व्रत

24 मई, शनिवार- शनि प्रदोष व्रत
25 मई, रविवार- मासिक शिवरात्रि व्रत
26 मई, सोमवार- वट सावित्री व्रत, दर्श अमावस्या
27 मई, मंगलवार- तीसरा बड़ा मंगल, शनि जयंती और ज्येष्ठ अमावस्या
30 मई, शुक्रवार- विनायकी चतुर्थी

Jyeshtha Maas 2025
Jyeshtha Maas 2025

1 जून, रविवार- स्कन्द षष्ठी
3 जून, मंगलवार- चौथा बड़ा मंगल, मासिक दुर्गाष्टमी
4 जून, बुधवार- महेश नवमी
5 जून, गुरुवार- गंगा दशहरा

6 जून, शुक्रवार- निर्जला एकादशी और गायत्री जयंती
8 जून, रविवार- प्रदोष व्रत
10 जून, मंगलवार- पांचवा बड़ा मंगल, वट पूर्णिमा व्रत, ज्येष्ठ पूर्णिमा व्रत
11 जून, बुधवार- ज्येष्ठ पूर्णिमा स्नान और दान

Read more: Buddha Purnima 2025: देशभर में बुद्ध पूर्णिमा आज, एक क्लिक में जानें स्नान दान व पूजा का मुहूर्त

Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां पौराणिक कथाओं,धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं इसका कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। खबर में दी जानकारी पर विश्वास व्यक्ति की अपनी सूझ-बूझ और विवेक पर निर्भर करता है।प्राइम टीवी इंडिया इस पर दावा नहीं करता है ना ही किसी बात पर सत्यता का प्रमाण देता है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version