Jyeshtha Month 2025: सनातन धर्म में वैसे तो सभी महीनों को महत्वपूर्ण बताया गया है। लेकिन ज्येष्ठ का महीना खास होता है जो कि पूजा पाठ और व्रत आदि के लिए उत्तम माना जाता है। इस महीने में कई बड़े पर्व त्योहार पड़ते हैं। इसके अलावा ज्येष्ठ माह भगवान विष्णु का प्रिय महीना होता है।
इस पूरे माह में स्नान दान व पूजा पाठ करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है। इसके अलावा ज्येष्ठ माह में अगर तुलसी के कुछ उपायों को किया जाए तो आर्थिक परेशानियां दूर हो जाती हैं और धन लाभ की प्राप्ति होती है तो हम आपको तुलसी के आसान उपाय और ज्येष्ठ माह की तारीख बता रहे हैं।
ज्येष्ठ माह की तारीख?
हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल ज्येष्ठ माह का आरंभ 13 मई से होगा और यह अगले महीने यानी 11 जून को समाप्त हो जाएगा। इस महीने भगवान विष्णु, भगवान सूर्यदेव और हनुमान पूजा का विधान होता है। मान्यता है कि ऐसा करने से प्रभु की कृपा बरसती है।
ज्येष्ठ माह में करें तुलसी के उपाय
ज्योतिष अनुसार अगर आप लंबे वक्त से आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे हैं और इससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो ज्येष्ठ माह में रोजाना तुलसी की विधिवत पूजा करें तुलसी पर जल अर्पित करें इसके बाद आटे का दीपक बनाकर उसमें घी, हल्दी और दो लौंग मिलाकर पौधे के समक्ष जलाएं। इस बात का ध्यान रखें कि दीपक का मुख उत्तर दिशा की ओर होना चाहिए। इस उपाय को करने से धन लाभ की प्राप्ति होती है और आर्थिक समस्याओं का निवारण हो जाता है।
महालक्ष्मी होंगी प्रसन्न
ज्येष्ठ माह में पूजा करते वक्त तुलसी के पौधे में कच्चा दूध चढ़ाकर लाल रंग की चुनरी अर्पित करें माना जाता है कि इस उपाय को करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न हो जाती है और धन समृद्धि का आशीर्वाद प्रदान करती हैं।
टल जाएंगे संकट
ज्येष्ठ महीने के मंगलवार को बेहद ही खास माना गया है इस पावन दिन हनुमान जी की विधिवत पूजा करें साथ ही प्रभु को 11 तुलसी के पत्तों पर श्रीराम लिखकर भगवान को चढ़ाएं। मान्यता है कि इस उपाय को करने से सभी तरह के संकट टल जाते हैं और धन लाभ के योग बनते हैं।
Read more: Shanidev Ke Upay: शनि दोष से मुक्ति के लिए जरूर करें ये अचूक उपाय, मिलेगी हर क्षेत्र में तरक्की
Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां पौराणिक कथाओं,धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं इसका कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। खबर में दी जानकारी पर विश्वास व्यक्ति की अपनी सूझ-बूझ और विवेक पर निर्भर करता है।प्राइम टीवी इंडिया इस पर दावा नहीं करता है ना ही किसी बात पर सत्यता का प्रमाण देता है।

