Jyoti Malhotra Case: हिसार की न्यू अग्रसेन कॉलोनी निवासी और यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का गंभीर आरोप लगा है। मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) समेत कई सुरक्षा एजेंसियों ने जांच तेज कर दी है। एजेंसियां अब ज्योति के पहलगाम यात्रा और पाकिस्तान दौरे को लेकर विस्तृत पूछताछ कर रही हैं। यह मामला पहलगाम आतंकी हमले के संदर्भ में बेहद संवेदनशील माना जा रहा है।
डिजिटल उपकरणों की रिपोर्ट का इंतजार
सूत्रों के अनुसार, पूछताछ के दौरान जांच एजेंसियों को कुछ ठोस साक्ष्य मिले हैं, लेकिन फिलहाल कोई अधिकारी इस पर आधिकारिक बयान देने को तैयार नहीं है। पुलिस प्रशासन की ओर से जानकारी दी गई है कि ज्योति के मोबाइल और लैपटॉप से मिले डाटा की रिपोर्ट अब तक नहीं आई है। इन्हीं रिपोर्ट्स के आधार पर आगे की जांच की दिशा तय की जाएगी।
पाक उच्चायोग अधिकारी से मुलाकात का खुलासा
जांच में यह भी सामने आया है कि मार्च महीने में पहलगाम आतंकी हमले से पहले ज्योति मल्होत्रा ने पाकिस्तान हाई कमीशन के अधिकारी दानिश से मुलाकात की थी। उसके बाद से दोनों के बीच लगातार चैटिंग होती रही। माना जा रहा है कि इन्हीं संदेशों की जांच में कोई बड़ा सुराग मिल सकता है। वीरवार को ज्योति को पुलिस अदालत में पेश करने वाली है।
ISI से संपर्क का दावा
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ में यह भी पता चला है कि ज्योति मल्होत्रा की पाक खुफिया एजेंसी (ISI) के अधिकारियों से भी बातचीत होती रहती थी। हालांकि, वह अब भी इस बात से इनकार कर रही है कि उसने किसी तरह की गोपनीय या संदिग्ध जानकारी साझा की है। बावजूद इसके, सुरक्षा एजेंसियां अपनी पूछताछ में कोई ढील नहीं दे रही हैं।
एनआईए ले जा सकती है पहलगाम
ज्योति मल्होत्रा के पहलगाम जाने के तुरंत बाद आतंकी हमला हुआ था। इसी कारण एनआईए अब उसे घटनास्थल पहलगाम ले जाने पर विचार कर रही है ताकि संदर्भ में जांच की जा सके। अभी ज्योति से पूछताछ हिसार में ही जारी है। रिमांड की अवधि खत्म होने के बाद उसे दोबारा अदालत में पेश किया जाएगा और नई रिमांड पर लेकर जांच आगे बढ़ सकती है।
आगे कई खुलासे हो सकते है
ज्योति मल्होत्रा पर लगे जासूसी के आरोप ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है। अगर आरोप सही साबित होते हैं तो यह मामला राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए एक बड़ा खतरा साबित हो सकता है। जांच एजेंसियां फिलहाल बेहद सतर्कता से काम कर रही हैं और हर एंगल से मामले को खंगाल रही हैं। आने वाले दिनों में इस केस में और भी चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं।