Manoj Tiwari on Jyoti Malhotra: हरियाणा के हिसार जिला अदालत ने 22 मई (गुरुवार) को यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेजने का आदेश दिया। ज्योति पर पाकिस्तान को संवेदनशील और गोपनीय जानकारी देने का गंभीर आरोप है। उन्हें हाल ही में गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद जांच एजेंसियों ने मामले में गहन पूछताछ शुरू की है।
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी की प्रतिक्रिया

बताते चले कि, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए देशभर के यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को आगाह किया है। उन्होंने कहा, “जांच चल रही है, अभी पूरी जानकारी नहीं है, लेकिन मैं देश के सभी यूट्यूबर्स से कहूंगा कि उनके मन में सबसे ऊपर देश होना चाहिए। अगर कभी लगे कि कोई आपका दुरुपयोग कर रहा है तो तुरंत सतर्क हो जाइए।”
‘राष्ट्रविरोधी गतिविधियों से दूर रहें’
मनोज तिवारी ने आगे कहा कि सोशल मीडिया पर काम करने वाले युवाओं को सेना जैसी सतर्कता और सजगता रखनी चाहिए। उन्होंने कहा, “जैसे सैनिक हर समय चौकस रहते हैं, वैसे ही हमें भी अपने कर्तव्यों को समझना चाहिए। यह देश हमसे यही अपेक्षा करता है कि हम किसी भी प्रकार की राष्ट्रविरोधी गतिविधियों से दूर रहें और देश की सुरक्षा में सहभागी बनें।”
कांग्रेस नेता के बयान की आलोचना

पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस नेता जयराम रमेश की टिप्पणी पर भी मनोज तिवारी ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा, “हर बार जब आतंकी घटना होती है, कांग्रेस सबूत मांगने आ जाती है। यह वही भाषा है जो पाकिस्तान के हुक्मरान और समर्थक बोलते हैं।”मनोज तिवारी ने आगे कहा, “जब पाकिस्तान खुद वीडियो और बयान जारी कर रहा है, तो कांग्रेस नेताओं के बयान इस कठिन समय में सेना का मनोबल गिराने वाले हैं। शहबाज शरीफ तक ने माना कि नूर खान एयरबेस पर हमला हुआ। फिर भारत की सेना पर सवाल उठाना किसकी मदद करना है?”
“ऑपरेशन सिंदूर के जरिए हर आतंकी को मिलेगी सजा”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्रवाई की तारीफ करते हुए तिवारी ने कहा, “पहलगाम हमले के बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया गया। हमारी बहनों का सिंदूर उजड़ा, इसलिए अब एक-एक आतंकी को उसकी सजा मिलेगी — चाहे वो इस पार हो या उस पार।”मनोज तिवारी ने अंत में कहा कि देश की जनता सेना और सरकार के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है। उन्होंने कांग्रेस को चेताया कि देशद्रोही बयानबाजी को जनता माफ नहीं करेगी। देश की अखंडता और सुरक्षा सर्वोपरि है और इसमें कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
देश की सुरक्षा एजेंसियों अलर्ट
यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी और पाकिस्तान से जुड़ी संवेदनशील जानकारी साझा करने के मामले ने देश की सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया है। वहीं, बीजेपी सांसद की प्रतिक्रिया ने इस मुद्दे को राजनीतिक रंग भी दे दिया है। सोशल मीडिया पर सक्रिय युवाओं के लिए यह एक बड़ा संदेश है कि डिजिटल जिम्मेदारी भी उतनी ही महत्वपूर्ण है जितनी देशभक्ति।
Read More: Operation Sindoor:पहलगाम आतंकी हमले पर कांग्रेस का सरकार से सवाल,ऑल पार्टी डेलिगेशन पर भी उठाया सवाल