मोदीनगर में ज्योति सागर पहले प्रयास में बनी जज

Mona Jha

ग़ाज़ियाबाद संवाददाता : Prveen Mishra

ग़ाज़ियाबाद : मोदीनगर मैं विजयनगर कॉलोनी निवासी ज्योति सागर ने अपनी मेहनत व कठिन परिश्रम से अपने पहले ही प्रयास मैं जज बनकर ये साबित कर दिया अगर मन मे लगन हो तो कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है। तथा देश की बेटियों के लिए प्रेरणा देने का भी काम किया ज्योति सागर ने कहा कि लोगो को न्याय देने का हमेशा प्रयास करेगी ज्योति सागर को वधाई देने लोगो का ताता लगा हुआ है। उन्हें वधाई देने वालो मैं मुख्य रूप से छेत्रिय विधायक मंजू सिवाच ने उनके घर पहुँचकर उन्हें शोल व बुके देकर वधाई दी और कहा ज्योति सागर ने मोदीनगर का नाम रोशन करने का काम किया है।

उन्हें वधाई देने मोदी नगर पालिका के चेयरमैन विनोद जाटव वैशाली ने उन्हें बुके व शाल उढ़ाकर उन्हें वधाई दी परिवार के लोगो मे खुशी का माहौल है तथा परिवार के लोगो ने उन्हें मिठाई खिलाकर अपनी खुशी जाहिर की ज्योति सागर के पिता उत्तरप्रदेश पुलिस मैं सब इंस्पेक्टर के पद पर कानपुर मैं तैनात है ज्योति सागर ने कहा कि उनके माता पिता ने उन्हें कोई कमी नही होने दी और इसका श्रेय उंन्होने अपने माता पिता को दिया।

Read more : उच्च अधिकारियों की आदेश की अवहेलना करते नजर आए एसो…

हरदोई में अमृत योजना बनी मजाक

हरदोई संवाददाता : Harsh Raj

हरदोई : हरदोई जनपद मे सरकार की सरकारी योजनाओं में किस तरीके से भ्रष्टाचार हुआ है। यह साफ तौर पर दिखाई दे रहा है। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अमृत सरोवर योजना मैं जमकर भ्रष्टाचार हुआ। भ्रष्टाचार की पोल जब खुली जब डीएम मंगला प्रसाद सिंह पूरे सरकारी अमले के साथ सुरसा ब्लाक पर निरीक्षण के लिए निकले मिरचल में अमृत सरोवर योजना में बनाए गए तालाबों में खामियां मिली जिस पर डीएम ने अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई साथी तालाबों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

आपको बता दें कि चीफ सेक्रेटरी दुर्गा शंकर मिश्रा का हरदोई दौरा लगने वाला है। जिसको लेकर डीएम निरीक्षण पर निकले थे जिसके बाद खामियां मिलीं और अधिकारियों को फटकार लगाई साथ ही तालाबों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए अब सवाल यह उठता है ,की अमृत सरोवर में 200 के ऊपर तालाबों में कर पूर्ण हुआ है।

Read more : प्रदेश की विभिन्न जेलों में 80973 महिलाओं ने पहुंचकर राखी बांधी…

लेकिन रवि प्रकाश सिंह डीसी मनरेगा के मुताबिक जनपद में अधिकतर अमृत सरोवर तालाब पूर्ण हो चुके हैं लेकिन हकीकत जमीन पर कुछ और ही है ।अमृत सरोवर योजना में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है अब ऐसे में सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अमृत सरोवर योजना जमीन पर धराशाई दिखाई दे रही है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version