K Kavitha Resigns: तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के परिवार और उनकी पार्टी भारत राष्ट्र समिति (BRS) में इन दिनों घमासान मचा हुआ है. मंगलवार को पार्टी से निलंबन के बाद उनकी बेटी के. कविता ने बुधवार को पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया. इस्तीफे के साथ ही उन्होंने अपने भाई के. टी. रामा राव (केटीआर) को चेतावनी दी कि उनके आसपास मौजूद कुछ लोग उनके सच्चे शुभचिंतक नहीं हैं. कविता ने अपने चचेरे भाइयों हरीश राव और संतोष पर भी सीधे हमले किए और कहा कि वे पार्टी को नियंत्रित करने की साज़िश रच रहे हैं.
Read More: Ayodhya को मिल रही अंतरराष्ट्रीय ख्याति, 5 September को रामलला के दर्शन करने पहुंचेंगे Bhutan के PM
के कविता ने साजिश का लगाया आरोप
हैदराबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कविता ने आरोप लगाया कि उनका निलंबन दरअसल पूरे बीआरएस पर नियंत्रण करने की बड़ी साज़िश का हिस्सा है. उन्होंने अपने पिता और पार्टी प्रमुख के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) से अपील की कि वे अपने आसपास चल रही गतिविधियों पर पैनी नज़र रखें. कविता ने कहा, “आलोचक चाहते हैं कि हमारा परिवार बिखर जाए, लेकिन हमें इसे समझना होगा.”
इसके अलावा कविता ने अपने भाई केटीआर पर भी नाराजगी जताई और कहा कि जब उनके खिलाफ दुर्भावनापूर्ण अभियान चलाया जा रहा था, तब उन्होंने भी साथ नहीं दिया. इस्तीफे की घोषणा करते हुए कविता ने साफ कहा कि उन्हें किसी पद का लालच नहीं है, बल्कि वे जनता के मुद्दों को उठाने और अन्याय के खिलाफ आवाज़ बुलंद करने के लिए राजनीति में हैं.
के कविता ने रखी अपनी बात
बताते चले कि, कविता ने खुलासा किया कि पार्टी के कुछ नेता उनके खिलाफ लगातार साजिश कर रहे थे। उन्होंने कहा, “पहले मेरे खिलाफ झूठे केस बनाए गए और फिर मुझे साढ़े पांच महीने तक दिल्ली की तिहाड़ जेल में रहना पड़ा।” उन्होंने ने यह भी कहा कि वह अब पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जनता के मुद्दों को उठाती रहेंगी और विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगी.
“राजनीति में पिता की वजह से आई हूं”
कविता ने भावुक होते हुए कहा कि राजनीति में उनका सफर उनके पिता और बीआरएस अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) की वजह से शुरू हुआ. उन्होंने कहा, “मैं अपने पिता की उंगली पकड़कर यहां तक आई हूं और उन्हीं से प्रेरणा लेकर राजनीति में उतरी.” कविता ने यह भी आरोप लगाया कि कुछ लोग जानबूझकर उनकी छवि खराब कर रहे हैं और उनके खिलाफ गलत प्रचार किया जा रहा है।
परिवार से भी नहीं मिला पूरा समर्थन
कविता ने यह भी शिकायत की कि जब उनके खिलाफ दुर्भावनापूर्ण अभियान चलाया गया, तब उनके भाई के. टी. रामा राव ने उनका साथ नहीं दिया। उन्होंने कहा कि तेलंगाना को सामाजिक न्याय की पार्टी की जरूरत है और वह प्रदेश के अहम मुद्दों को उठाती रहेंगी।
हरीश राव और संतोष कुमार पर गंभीर आरोप
इससे पहले कविता ने अपने चचेरे भाइयों एवं बीआरएस नेताओं टी. हरीश राव और जे. संतोष कुमार पर कालेश्वरम परियोजना के बहाने केसीआर की छवि खराब करने का आरोप लगाया था. उन्होंने दावा किया था कि दोनों नेताओं ने अपने निजी स्वार्थ के लिए ठेकेदारों से गुप्त लेन-देन किया और इससे केसीआर की बदनामी हुई.
पार्टी ने निलंबन पर दिया बयान
बीआरएस महासचिव टी. रवींद्र राव और अनुशासन समिति के प्रभारी सोमा भरत कुमार ने बयान जारी कर कहा कि कविता का हालिया व्यवहार और गतिविधियां पार्टी को नुकसान पहुंचा रही थीं। इसलिए बीआरएस अध्यक्ष केसीआर ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का निर्णय लिया.
कालेश्वरम परियोजना विवाद बना केंद्र
कविता ने कांग्रेस सरकार द्वारा कालेश्वरम परियोजना में सीबीआई जांच की घोषणा पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि इस परियोजना में भ्रष्टाचार के आरोपों के लिए हरीश राव और संतोष कुमार जिम्मेदार हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इस पूरे खेल के पीछे वर्तमान मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी का हाथ है.
लंबे समय से पार्टी नेताओं पर साध रही थी निशाना
आपको बता दे कि, पिछले कई महीनों से कविता बिना नाम लिए पार्टी के कुछ नेताओं पर लगातार निशाना साध रही थी. उनके बयानों से पार्टी के भीतर असंतोष बढ़ता गया और अंततः यह विवाद निलंबन और इस्तीफे तक पहुंच गया.
Read More: भूंकप प्रभावित Afghanistan की मदद के लिए भारत ने आगे बढ़ाए हाथ,हवाई मार्ग से भेजी 21 टन राहत सामग्री
