Kantara BO Day 3: ऋषभ शेट्टी की बहुप्रतीक्षित फिल्म “कांतारा चैप्टर 1” ने रिलीज के केवल तीन दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है। फिल्म को जहां क्रिटिक्स और दर्शकों से जबरदस्त पॉजिटिव रिव्यूज़ मिले हैं, वहीं इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने सबको चौंका दिया है। तीन दिनों के अंदर ही फिल्म ने 150 करोड़ क्लब में धमाकेदार एंट्री कर ली है और साथ ही कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।
Read more: Zubeen Garg Death: जुबीन गर्ग की मौत का राज़! विसरा रिपोर्ट 10 अक्टूबर को आने की उम्मीद
तीसरे दिन की कमाई ने बनाया नया रिकॉर्ड

बॉक्स ऑफिस ट्रैकिंग वेबसाइट Sacnilk के अनुसार, फिल्म ने अपने तीसरे दिन 55 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया है। हालांकि यह आंकड़ा फिलहाल अनुमानित है, आधिकारिक पुष्टि आना अभी बाकी है। लेकिन इन अनुमानों के अनुसार फिल्म की अब तक की कुल कमाई 162.85 करोड़ रुपये हो चुकी है।
फिल्म ने पहले ही दिन 61.85 करोड़ का ओपनिंग कलेक्शन किया था, जिसमें कन्नड़ में 19.6 करोड़, तेलुगू में 13 करोड़, हिंदी में 18.5 करोड़ और मलयालम भाषा में 5.25 करोड़ की कमाई शामिल थी। दूसरे दिन फिल्म ने 46 करोड़ कमाए, जिसमें कन्नड़ में 13.5 करोड़, तेलुगू में 11.75 करोड़, हिंदी में 12.5 करोड़, तमिल में 4.5 करोड़ और मलयालम में 3.75 करोड़ की हिस्सेदारी रही।
कांतारा चैप्टर 1 ने तोड़े कई बड़े रिकॉर्ड
फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कन्नड़ फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। “Su From So” (92 करोड़) को पीछे छोड़ते हुए “कांतारा चैप्टर 1” टॉप पर पहुंच गई। इसके बाद शनिवार को फिल्म ने और भी धमाका किया और सलमान खान की “सिकंदर” (110 करोड़) और राम चरण की “गेम चेंजर” (131 करोड़) जैसी बड़ी फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया।
“कांतारा चैप्टर 1” अब 150 करोड़ क्लब में पहुंचने वाली चौथी कन्नड़ फिल्म बन चुकी है, जो इस इंडस्ट्री के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
2022 की ब्लॉकबस्टर ‘कांतारा’ का प्रीक्वल है यह फिल्म
“कांतारा चैप्टर 1”, साल 2022 में आई सुपरहिट फिल्म “कांतारा” का प्रीक्वल है। मूल फिल्म ने दुनियाभर में 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी और उसे ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर घोषित किया गया था। यह फिल्म मात्र 15 करोड़ के बजट में बनाई गई थी।
इस नई फिल्म में एक बार फिर से ऋषभ शेट्टी लीड रोल में नजर आ रहे हैं। उनके साथ रुक्मणी वसंत, जयराम और गुलशन दैवेया जैसे कलाकार भी फिल्म में प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म की स्क्रिप्ट, निर्देशन और अभिनय के स्तर पर दर्शकों ने जबरदस्त प्रतिक्रिया दी है।
आगे क्या होगा?

“कांतारा चैप्टर 1” की शुरुआत जिस तरह से हुई है, उसे देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म आने वाले दिनों में और भी बड़े रिकॉर्ड तोड़ सकती है। ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि फिल्म की कमाई का यह सिलसिला अभी रुकने वाला नहीं है और यह फिल्म 500 करोड़ क्लब तक भी पहुंच सकती है।
Read more: Chhoriyan Chali Gaon Winner:’छोरियां चली गांव’ की विनर बनीं अनीता हसनंदानी, जश्न का माहौल…
