कमलनाथ ने स्वीकारा कांग्रेस की हार, BJP को जीत की दी बधाई

Aanchal Singh

विधानसभा चुनाव: पांच राज्यों में नवंबर के महीने में विधानसभा चुनाव हुए, जिसमें सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंकी। आज पांच में से चार राज्यों के चुनावी नतीजे सामने आए है। आज सुबह से मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना में मतगणना जारी है। मध्यप्रदेश में बीजेपी 150 सीटों पर बढ़त के साथ आगे बढ़ी हुई है। बीजेपी की भारी बहुमत से जीत को देखते हुए राज्य के पूर्व सीएम कमलनाथ ने कांग्रेस की हार को स्वीकार कर लिया है।

read more: विधानसभा चुनाव: अगले पांच साल की कमान BJP के हाथ, बहुमत का आंकड़ा किया पार

भाजपा में खुशी का माहौल

आपको बता दे कि मधय्प्रदेश में बीजेपी की जीत को लेकर भाजपा में खुशी का माहौल है, तो वहीं कांग्रेस में मायूसी छाई हुई है। बीजेपी की बढ़त को देखते हुए अब राज्य के छिंदवाड़ा से उम्मीदवार कमलनाथ ने बीजेपी को जीत की बधाई दी है। उन्होंने कांग्रेस की हार को स्वीकारते हुए कहा कि इस मुकाबले में हम मध्य प्रदेश के मतदाताओं का फैसला स्वीकार करते हैं, आज विरोधी दल के नाते हम अपने कर्तव्य पर डटे रहेंगे। मैं बीजेपी को जीत की बधाई देता हूं।

तीन राज्यों में बीजेपी की जीत

इसके साथ ही बता दे कि मध्यप्रदेश के अलावा बीजेपी ने राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी अपना परचम लहराया है। बीजेपी की भारी बहुमत से जीत को देख कर कमलनाथ ने कहा- चुनाव परिणाम में मध्य प्रदेश की जनता का फैसला मुझे स्वीकार है। हमें विपक्ष में बैठने की जिम्मेदारी दी गई है और हम अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे। मध्य प्रदेश के सामने अभी सबसे बड़ा सवाल यही है कि मध्य प्रदेश के युवाओं का भविष्य सुरक्षित हो, हमारे किसानों को खुशहाली मिले।

मैं भारतीय जनता पार्टी को बधाई देता

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी को बधाई देता हूं। मुझे आशा है कि जनता ने उनके ऊपर जो विश्वास दिखाया है, वे उस पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे। आप सबको याद होगा कि मैंने कभी सीटों की घोषणा नहीं की। मैंने हमेशा यही कहा कि मुझे मध्य प्रदेश के मतदाता पर विश्वास है और आज भी मैं यही कहूंगा कि मुझे मध्य प्रदेश के मतदाता पर विश्वास है। मैं सभी हारे हुए प्रत्याशी और जीते हुए विधायकों के साथ इस बात की समीक्षा करूंगा कि आखिर वह क्या वजह रही जो हम अपनी बात मध्य प्रदेश के मतदाता को समझा नहीं सके।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version