कंगना रनौत ने हाथ जोड़कर फैंस से मांगी मदद…

Shankhdhar Shivi

कंगना रनौत की मच अवेटेड फिल्म ‘तेजस’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हो गई है। वही उन्होंने एक वीडियो में दर्शकों से फिल्म थिएटर में देखने की अपील की। बॉक्स ऑफिस आंकड़े उनकी उम्मीदों पर पानी फेरते नजर आ रहे हैं।

Tejas Box office Collection day 2: कंगना रनौत अपनी फिल्म ‘तेजस’ की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रही थीं। उन्हें पक्का भरोसा था कि फिल्म दर्शकों को पसंद आएगी। फिल्म का कंगना ने जमकर प्रमोशन भी किया था। लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हो गई है। वही अपनी फिल्म का बुरा हाल देख कंगना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें लोगों से थिएटर्स में जाकर फिल्म देखने की अपील की। अपनी फिल्म का बुरा हाल देख कंगना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें लोगों से थिएटर्स में जाकर फिल्म देखने की अपील की।

कंगना रनौत की अपील-थिएटर्स में देखें फिल्म, नहीं तो…

साथ ही कैप्शन में लिखा है, ‘कोविड से पहले भी थिएटर्स में फुटफॉल यानी दर्शकों की संख्या तेजी से घट रही थी। लेकिन कोविड के बाद यह गंभीर रूप से तेजी से घटनी शुरू हो गई है। कई थिएटर बंद हो रहे हैं। मुफ्त टिकट और कई ऑफर के बाद भी दर्शकों की संख्या में भारी गिरावट जारी है। लोगों से अपील करती हूं कि वो सिनेमाघरों में जाकर फिल्म देखें और परिवार व दोस्तों के साथ इंजॉय करें। नहीं तो थिएटर्स बंद हो जाएंगे, सर्वाइव नहीं कर पाएंगे।’

सिनेमाघरों में तेजस का नहीं दिखा कमाल…

कंगना रनौत की फिल्म ‘तेजस’ को भारत की पहली एयर एक्शन फिल्म बताया जा रहा है। सर्वेश मेवार के निर्देशन में बनी इस फिल्म का बजट 45 करोड़ रुपये के लगभग है। इस हिसाब से फिल्म का पहले दिन की कमाई कुछ खास नहीं रही है। सैकनिल्क के अनुसार फिल्म ‘तेजस’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 1.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। वहीं बॉक्स ऑफिस आंकड़ें देखकर कंगना बेहद परेशान नजर आ रही हैं। जिसके बाद उन्होंने वीडियो शेयर कर अपने फैंस से मदद की गुहार लगाई है और फिल्म देखने के लिए रिक्वेस्ट किया है।

Read more: इकाना में क्रिकेट मैच के दौरान जाम के सारे इंतजाम ध्वस्त

कंगना ने हाथ जोड़कर फैंस से मांगी मदद…

कंगना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह हाथ जोड़कर कह रही हैं कि ‘कोविड के बाद से हमारी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पूरी तरह से रिकवर नहीं हो पाई है। मैं मल्टीप्लेक्स के ऑडियंस से ये रिक्वेस्ट करती हूं कि अगर आपने ‘उरी’, ‘नीरजा’, ‘मैरी कॉम’ जैसी फिल्मों का आनंद उठाया है, तो आपको तेजस्वी भी बहुत पसंद आएगी।’

करनी होगी अच्छी कमाई…

कंगना ने इस फिल्म के लिए काफी यूनिक स्ट्रेटजी अपनाई हैं। लेकिन ऐसा लगता है कि कंगना के ये प्रमोशनल स्टंट्स ज्यादा कारगर साबित नहीं हो रहे हैं। जैसा कि एक कहावत प्रचलित है कि फर्स्ट इंप्रेशन इज लास्ट इंप्रेशन। इस हिसाब से देखा जाए तो कंगना की तेजस का हाल कुछ खास नहीं कहा जाएगा। पहले दिन फिल्म की कमाई किसी तरह एक करोड़ के पार पहुंची है। अगर इस फिल्म को अच्छा कलेक्शन करना है तो इसे आने वाले समय में अच्छी कमाई करनी होगी।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version