Kangana vs Rahul Gandhi: हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनोट ने एक बार फिर कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है। शुक्रवार को कुल्लू में आपदा प्रभावितों से मिलने पहुंचीं कंगना ने मीडिया से बातचीत में राहुल गांधी के हालिया सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी।
कंगना ने कहा, “राहुल गांधी ने हमेशा ऐसे बयान दिए हैं जो देश को शर्मसार करते हैं। अब तो वो आतंक और अस्थिरता फैलाने वाली अंतरराष्ट्रीय साजिशों का हिस्सा बनते जा रहे हैं। अगर उन्होंने अपनी करतूतें नहीं रोकीं, तो उन्हें देश से बाहर निकालने की नौबत आ जाएगी।”
नेपाल मॉडल और ‘वंशवाद’ पर कंगना का तंज
कंगना ने राहुल के कथित ‘नेपाल मॉडल’ वाले बयान पर कहा कि, “राहुल गांधी को शायद पता नहीं है कि नेपाल में लोकतंत्र कैसे आया। वहां की जनता ने वंशवादी राजनीति को नकार दिया है और नई सोच के साथ लोकतांत्रिक सरकार चुनी है। लेकिन राहुल गांधी सुबह उठते ही बिना सोचे-समझे कुछ भी पोस्ट कर देते हैं। उनको Gen Z का हवाला देने से पहले खुद का आत्ममंथन करना चाहिए।”
राहुल गांधी का ट्वीट बना विवाद की जड़
राहुल गांधी ने शुक्रवार सुबह X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट कर कहा था “चुनाव का चौकीदार जागता रहा, चोरी देखता रहा, चोरों को बचाता रहा।”उन्होंने 37 सेकंड का एक वीडियो भी साझा किया जिसमें उन्होंने दावा किया कि “सुबह 4 बजे उठो, 36 सेकेंड में 2 वोटर मिटाओ, फिर सो जाओ – ऐसे भी हुई वोट चोरी!”राहुल गांधी के इस ट्वीट के बाद बीजेपी नेताओं ने देशभर में तीखी प्रतिक्रियाएं दीं। कंगना रनोट ने इसे लोकतंत्र के खिलाफ बताया और कहा कि इस तरह के बयानों से देश की छवि खराब होती है।
“देश से निकालने की नौबत आएगी” – कंगना
कंगना ने कहा, “राहुल गांधी पहले भी अमेरिका जाकर भारत को बदनाम कर चुके हैं। अब फिर वही करने की कोशिश कर रहे हैं। वो भूल रहे हैं कि देश में लोकतंत्र है, लेकिन उसकी सीमाएं भी हैं। अगर उन्होंने अपनी हरकतें नहीं रोकीं, तो देश उन्हें माफ नहीं करेगा। जरूरत पड़ी तो उनको देश से बाहर भी निकाला जा सकता है।”
कंगना का कुल्लू दौरा: आपदा प्रभावितों से मुलाकात
कंगना रनोट कुल्लू जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रही हैं। 24 से 30 अगस्त के बीच हुई भारी बारिश के चलते कई गांवों में भारी नुकसान हुआ है। शुक्रवार को कंगना दड़का गांव और मणिकर्ण घाटी के चील मोड़ पहुंचीं, जहां उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं।इससे पहले कंगना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन भी किया। कंगना का यह दौरा ना सिर्फ राहत कार्यों की समीक्षा के लिए था, बल्कि उन्होंने राजनीतिक हमले से भी सियासी माहौल को गर्म कर दिया।
कंगना रनोट ने एक बार फिर अपने तीखे तेवर दिखाते हुए राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनके बयानों से साफ है कि 2024 के बाद की राजनीति और भी अधिक तल्ख और आक्रामक होने जा रही है। हिमाचल की राजनीति में भी अब दिल्ली के बड़े नेताओं की बयानबाजी गूंज रही है।
Read More : Zubeen Garg Death: 52 साल के मशहूर सिंगर की मौत, स्कूबा डाइविंग में हुआ दुखद हादसा
