Bangladesh में हिंदुओं के साथ अत्याचार पर Kangana Ranaut की हुंकार,बोली ‘तलवार उठाओ और हर दिन करो तैयारी’

Akanksha Dikshit
Bangladesh

Bangladesh Crisis: बांग्लादेश (Bangladesh) में तख्तापलट के बाद हिंदुओं पर हो रहे नरसंहार को लेकर भाजपा सांसद कंगना रनौत ने हिंदुओं को तैयार हो जाने की नसीहत देते हुए बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले की कड़ी आलोचना की है। हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से पहली बार चुनाव जीतकर संसद पहुंची कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर आती हैं लेकिन उन्हें इससे खास कोई फर्क नहीं पड़ता। कंगना रनौत ट्रोलर्स को उन्हीं की भाषा में उनको जवाब देना भी जानती हैं और अलग-अलग मुद्दों पर बड़ी ही बेबाकी से अपनी बात भी रखती हैं।

Read more: Bangladesh Crisis: ‘हमें भारत आने दो’ पानी में खड़े होकर बांग्लादेशी हिंदुओं की अपील, सीमा सुरक्षा को लेकर BSF अलर्ट

बांग्लादेश में हिंदुओं ने भारत से मांगी मदद

बांग्लादेश में पूर्व पीएम शेख हसीना को वहां की जनता के विरोध का जबरदस्त सामना करना पड़ा है जिसके कारण उन्हें देश छोड़कर भागने को मजबूर होना पड़ा ।शेख हसीना फिलहाल अभी भारत में हैं लेकिन बांग्लादेश में जिस तरह से हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है उसकी अमेरिकी सांसदों ने भी आलोचना की है। इसी को लेकर भाजपा सांसद कंगना रनौत ने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लिखा है कि, शांति फ्री में नहीं मिलती है इसके लिए हमें लड़ना पड़ता है। कंगना ने कहा अपनी तलवार उठाओ और हर दिन तैयारी करो।

Read more: Brazil plane Crash: अचानक उठने लगा काले धुएं का गुबार! साओ पाउलो में विमान दुर्घटना से मची तबाही, 62 लोगों की मौत

कंगना रनौत ने कहा, तलवार उठाओ और तेज करो धार

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कंगना रनौत ने हिंदुओं को जगाने का प्रयास करते हुए लिखा है…शांति हवा में या सूरज की किरणों में नहीं है जिसे आप सोचते हैं कि,आपका जन्मसिद्ध अधिकार है और आपको फ्री में मिलेगा…महाभारत हो या रामायण दुनिया के इतिहास में सबसे बड़ी लड़ाई शांति के लिए ही लड़ी गई है.कंगना ने कहा,अपनी तलवार उठाओ और उन्हें तेज करो,हर दिन तैयारी करो….अगर ज्यादा नहीं तो हर दिन सेल्फ डिफेंस जरुर करो….विश्वास में समर्पण करना प्रेम है लेकिन डर में समर्पण करना कायरता है…कंगना ने कहा.इजरायल की तरह अब हम भी चरमपंथियों से भरे हैं हमे अपने लोग और अपनी जमीन को बचाने के लिए तैयार रहना चाहिए।

Read more: SC-ST Reservation: सुप्रीम कोर्ट की सिफारिशों को केंद्र का नकार, कहा- संविधान में क्रीमी लेयर का प्रावधान नहीं

शेख हसीना के बेटे ने भारत को दिया धन्यवाद

उधर बांग्लादेश में शेख हसीना के पीएम पद से इस्तीफा देने के बाद मुहम्मज युनूस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार का गठन हो गया है। इस बीच शेख हसीना के बेटे सजीब वाजेद जॉय ने एक वीडियो संदेश जारी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति अपनी कृतज्ञता जाहिर की है.सजीब वाजेद ने कहा,मेरी मां (शेख हसीना) की जान बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की त्वरित कार्रवाई के लिए मेरा व्यक्तिगत आभार है…मैं हमेशा उनका आभारी रहूंगा और इसके साथ ही मेरा दूसरा संदेश ये है कि, भारत को दुनिया में नेतृत्व की भूमिका निभानी चाहिए और अन्य विदेश शक्तियों को स्थिति को नियंत्रित करने नहीं देना चाहिए। उन्होंने कहा,शेख हसीना की सरकार ने बांग्लादेश में शांति बनाए रखी है…..आर्थिक विकास को बनाए रखा और देश में बढ़ते उग्रवाद को भी रोका है।’

Read more: Lucknow News: सीएम आवास के सामने आत्मदाह का प्रयास करने वाली महिला की KGMU में मौत

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version