Kannappa Box Office Collection Day 2: साउथ सुपरस्टार विष्णु मांचू की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कन्नप्पा’ ने 27 जून को सिनेमाघरों में दस्तक दी और पहले ही दिन ₹8.95 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया। फिल्म में प्रभास और अक्षय कुमार जैसे सितारों की मौजूदगी ने दर्शकों का ध्यान खींचा और इसका सीधा असर बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिला।
दूसरे दिन दोपहर तक ₹2.31 करोड़ की कमाई
आपको बता दे कि, दूसरे दिन की शुरुआत भी अच्छी रही। सैकनिल्क के प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार, दोपहर 4:05 बजे तक फिल्म ने ₹2.31 करोड़ की कमाई की, जिससे कुल दो दिन का कलेक्शन ₹11.26 करोड़ तक पहुंच गया। हालांकि ये आंकड़े अभी अनुमान हैं और अंतिम आंकड़ों में बदलाव संभव है।
साउथ में फिल्म की पकड़ मजबूत
हालांकि ‘कन्नप्पा’ की ओपनिंग अच्छी रही, लेकिन फिल्म को हिंदी बाजार में वैसी सफलता नहीं मिली जैसी उम्मीद की जा रही थी। अक्षय कुमार की मौजूदगी के बावजूद हिंदी बेल्ट से फिल्म ने पहले दिन मात्र ₹60 लाख का ही कलेक्शन किया, जबकि साउथ रीजन, खासकर तेलुगु भाषी क्षेत्रों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला।
बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रतिस्पर्धा
‘कन्नप्पा’ को बॉक्स ऑफिस पर पहले से ही रिलीज हुई फिल्मों से कड़ी टक्कर मिल रही है। काजोल की ‘मां’, आमिर खान की ‘सितारे ज़मीन पर’ और अक्षय कुमार की ही ‘हाउसफुल 5’ पहले से थिएटर्स में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। यही वजह है कि ‘कन्नप्पा’ की कमाई फिलहाल साउथ पर ही अधिक निर्भर है।
200 करोड़ के बजट में बनी है फिल्म
करीब ₹200 करोड़ के भारी-भरकम बजट में बनी ‘कन्नप्पा’ के लीड रोल के साथ-साथ स्क्रीनप्ले और लेखन का जिम्मा विष्णु मांचू ने खुद संभाला है। फिल्म के निर्देशक मुकेश कुमार सिंह हैं। फिल्म में अक्षय कुमार भगवान शिव, प्रभास रुद्र, मोहनलाल, काजल अग्रवाल और प्रीति मुकुंदन जैसे नामी सितारे नजर आए हैं। ‘कन्नप्पा’ की शुरुआती कमाई ने यह साफ कर दिया है कि साउथ में फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्साह है। हालांकि, हिंदी क्षेत्रों में थोड़ी और मेहनत की जरूरत होगी। आने वाले वीकेंड पर फिल्म का प्रदर्शन यह तय करेगा कि क्या यह 200 करोड़ के अपने भारी भरकम बजट की भरपाई कर पाएगी या नहीं।