Kannauj Rape Case: बढ़ी आरोपी नवाब सिंह की मुश्किलें, मेडिकल जांच रिपोर्ट में हुई पीड़िता के साथ रेप की पुष्टि

Akanksha Dikshit
नवाब सिंह यादव

Kannauj Rape Case: उत्तर प्रदेश के कन्नौज (Kannauj) में समाजवादी पार्टी से जुड़े नेता नवाब सिंह यादव के ऊपर नाबालिग के साथ रेप का मामला सामने आने के बाद सियासी घमासान शुरु हो गया है। कन्नौज में सपा नेता नवाब सिंह यादव के ऊपर 15 वर्षीय नाबालिग लड़की ने रेप का आरोप लगाया है जिसके बाद पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि, पीड़िता के माता-पिता की अनुमति पर उसकी मेडिकल जांच कराई गई है। जिसमें उसके साथ रेप की पुष्टि हुई है। इसके अलावा पीड़िता ने मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराए अपने बयान में भी रेप की बात कही है।

Read more: Lucknow Crime: आलमबाग में किरायेदारों ने की वृद्ध मकान मालिक की हत्या, नहर में फेंका शव

मेडिकल रिपोर्ट में हुई रेप की पुष्टि

पुलिस अधीक्षक के मुताबिक नवाब सिंह यादव के खिलाफ अपराध की कई संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट में रेप की पुष्टि होने के बाद आरोप से जुड़ी अन्य धाराएं भी अब बढ़ाई जाएंगी। आपको यहां बता दें कि, नवाब सिंह यादव जो पूर्व में ब्लॉक प्रमुख रह चुका है और कन्नौज से लोकसभा सांसद रहीं डिंपल यादव का प्रतिनिधि भी रहा है सत्ताधारी भाजपा इस पूरे मामले को लेकर समाजवादी पार्टी को घेरने में लगी है तो वहीं सपा ने नवाब सिंह यादव से दूरी बना ली है।

Read more: Patna News: पटना में BJP नेता अजय शाह की हत्या, बाइक सवार बदमाशों ने गोलियों से भूना

पीड़िता की बुआ से भी हो सकती है पूछताछ

नवाब सिंह यादव कन्नौज में एक निजी कॉलेज का प्रबंधक है जिसने पीड़िता और उसकी बुआ को नौकरी देने के बहाने कॉलेज बुलाया था। नवाब सिंह यादव को जिस समय पुलिस ने गिरफ्तार किया उस वक्त उसके साथ कमरे में पीड़िता की बुआ भी थी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक वीडियो बनाया जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है वीडियो में नवाब सिंह यादव बिना कपड़ों के दिखाई दे रहा है नवाब सिंह यादव को जब पुलिस ने गिरफ्तार किया तो पीड़िता की बुआ वहां से चली गई।

हालांकि नवाब सिंह की गिरफ्तारी होने के बाद पीड़िता की बुआ ने मीडिया के सामन उसके खिलाफ साजिश होने की बात कही है अभी तक पुलिस ने पीड़िता की बुआ का बयान दर्ज नहीं कराया है लेकिन पुलिस अधीक्षक का कहना है कि,जल्द ही इस मामले में पीड़िता की बुआ से भी पूछताछ की जाएगी क्योंकि मामले में उसकी भूमिका संदिग्ध लग रही है।

Read more:Kolkata Rape Murder Case में शुरू हुई CBI जांच, दिल्ली से कोलकाता पहुंची विशेष चिकित्सा, फोरेंसिक टीम

भाजपा नेताओं ने समाजवादी पार्टी को घेरा

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस मामले पर समाजवादी पार्टी को जमकर घेरा और कहा कि, जब से यूपी में दो लड़कों की शक्ति बढ़ गई है प्रदेश में अपराध का ग्राफ भी उसी तेजी से बढ़ा है। भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने भी इस मामले के बाद सपा को जमकर घेरा और सोशल मीडिया पलटफोर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि, अयोध्या के बाद अब कन्नौज में भी नाबालिग से रेप के प्रयास में सपा नेता गिरफ्तार। सपा सरकार के समय आरोपी नवाब सिंह यादव मिनी सीएम कहलाता था,कन्नौज में डिंपल यादव के राइट हैंड और सांसद प्रतिनिधि के रुप में नवाब सिंह यादव की पहचान है….क्या अब भी अखिलेश यादव डीएनए टेस्ट की मांग करेंगे?

Read more: Lucknow: Hotel Hyatt के पास नाले में युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप, हत्या की आशंका

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version