Kanpur Dehat: दोहरे हत्याकांड में इंस्पेक्टर समेत 8 पुलिस कर्मी सस्पेंड

Sharad Chaurasia
Highlights
  • दोहरे हत्याकांड

कानपुर देहात संवाददाता- दीपक

Kanpur Dehat: कानपुर देहात मे दबंगों द्वारा एक परिवार पर हमला बोलने की घटना मे मृतकों की संख्या मे इजाफा हो गया है। एक और घायल की मौत हो गई है। अब मृतकों की संख्या 2 हो गई है। वही एक की हालत गंभीर बनी हुई है। ग्रामीणों ने जमीनी विवाद के चलते घटना घटित होने की बात कही। वही घटना की जानकारी पर भारी पुलिस बल के साथ आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जांच के साथ कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया और अन्य की तलाश में जोरों से जुट गई है।

दबंगो ने सत्य नारायण के परिवार पर बोला हमला

दरअसल जनपद कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र के शाहजहाँपुर निनायाँ गांव के रहने वाले सत्य नारायण और मोहन शुक्ला के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी के चलते आज देर रात्रि मोहन शुक्ला ने अपने साथियों के साथ मिलकर सत्य नारायण के परिवार पर हमला बोल दिया। जिसमे 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे कानपुर रेफर कर दिया गया था। जहाँ एक की रास्ते मे मौत हो गई थी। वही एक की उपचार के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद मृतकों की संख्या 2 हो गई। वही एक की हालत गंभीर बनी हुई है।

Read more: बगैर हेलमेट के नहीं मिलेगा डीजल-पेट्रोल..

घटना की जांच में जुटी पुलिस

वरिष्ठ अधिकारी घटना की जांच मे जुटे हुए हैं। पटना की जानकारी मिलते ही जहां जिले की जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक में मौके पर पहुंचकर मौके का स्थलीय निरीक्षण किया और जिम्मेदारों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वही घटना की जानकारी मिलते ही कानपुर जोन के अपर पुलिस महानिदेशक आलोक सिंह और आईजी रेंज भी शाहजहांपुर निनायां गांव पहुंचे और घटना स्थल का बारीकी से जायजा लिया। साथ ही ग्रामीणों से घटना के विषय में विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान जहां वरिष्ठ अधिकारियों ने ग्रामीणों को त्वरित कार्रवाई और न्याय का भरोसा दिलाया।

वही जिम्मेदारों को मामले की गहनता से जांच करने के निर्देश दिए हैं। जमीनी विवाद में हुई मारपीट में दो लोगों की मौत और चार लोगों के घायल होने के मामले में पुलिस हरकत में आई और पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए चार लोगों को हिरासत में लेते हुए करवाई तेजी से शुरू कर दी है। साथ ही अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम में जुट गई है।

read more: डांस और सिंगिंग में दो बेटियां लहरा रही परचम, अब नेशनल में मचाएंगी धूम

आईजी रेंज को सौपीं गई जांच

कानपुर देहात में गाड़ी खडी करने और जमीन विवाद हो लेकर 2 लोगो की मौत हो गई। और 4 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। यूपी एडीपी विजय कुमार ने मामले को संज्ञान मे लेते हुए आईजी रेंज को पुलिस की भूमिका की जांच के निर्देश दिए। इसके साथ ही डीजीपी ने एक हफ्ते में चार्जशीट दाखिल करने को कहा है। कानपुर देहात में दोहरे हत्याकांड में पुलिस की लापरवाही बरतने को लेकर इंस्पेक्टर समेत 8 पुलिस कर्मी और एक लेखपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version