आरती तिवारी
Kanpur Dog Attack: इंसानों के सबसे भरोसेमंद साथी कहे जाने वाले कुत्ते अब दहशत का पर्याय बनते जा रहे हैं. कानपुर में रौंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है जहां पालतू जर्मन शेफर्ड डॉग ने 80 साल की मालकिन को नोच नोचकर मार डाला. आइए जानते है क्या है पूरा मंजर…
Read More: Lucknow में ऐतिहासिक बटलर पैलेस को ‘बुक कैफे’ बनाने की प्रक्रिया शुरू, LDA ने दिखाई तेजी
पालतू कुत्ते ने किया हमला

अगर आप भी पेट लवर है तो सावधान हो जाइए.कानपुर से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है.शहर के पॉश इलाका विकास नगर में सालो से घर में पल रहे शेफर्ड डॉग ने अपनी 80 साल की मालकिन मोहिनी देवी को नोच-नोचकर मार डाला.बताया जा रहा है कि मोहिनी देवी के परिवार वाले घऱ के अंदर थे जहां मोहिनी देवी आराम से आंगन में बैठी हुईं थी…तभी पालतू कुत्ते ने उनकर हमला कर दिया.
घऱवाले इन सब बातों से अंजान उसके भौंकने की आवाज सुनकर सोच रहे थे कि किसी अंजान व्यक्ति को देखकर भौंक रहा होगा…जब घर वाले बाहर आए तो जो देखा सबके होश उड़ गए.वृद्ध महिला लहुलुहान जमीन पर पड़ी थी…जब घर वाले डॉक्टर के पास लेकर गए तो डॉक्टरों ने वृद्ध महिला को मृत घोषित कर दिया.
क्या पालतू कुत्ते पूरी तरह सुरक्षित हैं?

आपको बता दे कि, जिस कुत्ते ने बुजुर्ग महिला की जान ली, उसका वह बहुत ख्याल रखती थीं. उसने खाना खाया या नहीं, इन सभी बातों का वह हर समय ध्यान रखती थीं. उसे वह अपने बच्चों की तरह रखती थीं. उसी पालतू कुत्ते ने उन्हें इतनी दर्दनाक मौत दे दी. लोग अब यह सोचने पर मजबूर हो गए हैं कि क्या पालतू कुत्ते पूरी तरह सुरक्षित हैं? खासतौर पर हिंसक प्रजातियों को पालना कितना सुरक्षित है?
सूचना पर नगर निगम की टीम पहुंची
हालांकि सूचना के बाद स्थानीय पार्षद ने पुलिस और नगर निगम की टीम को बुलाया जिसके बाद नगर निगम की टीम कुत्ते को पकड़कर अपने साथ ले गई. फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि कुत्ते ने अचानक हमला क्यों किया. यह घटना पालतू कुत्तों को पालने की सुरक्षा पर नई बहस खड़ी कर दी है. स्थानीय पार्षद ने मांग की है कि पालतू कुत्तों का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य होना चाहिए. साथ ही जिनके घर में भी पालतू कुत्ते हैं उन्हें भी सतर्क रहना चाहिए.
Read More: Seema Haider बनीं पांचवीं बार मां, बेटी को दिया जन्म .. क्या बच्ची को मिलेगी भारत की नागरिकता?