Rishikant Shukla: कानपुर के चर्चित पुलिस अधिकारी रहे निलंबित डीएसपी ऋषिकांत शुक्ला पर अब लगातार सवाल उठ रहे हैं। कारण उनकी संपत्ति का अटकलों से बढ़कर होना और एक भव्य शादी, जिसने पुलिस महकमे और सियासी गलियारों में हलचल मचा दी। मार्च में उनके बेटे की शादी कानपुर के इटरनिटी रिसॉर्ट में हुई, जिसकी कीमत 200 से 250 करोड़ रुपये आंकी जाती है।
Kanpur: निलंबन के बाद DSP ऋषिकांत शुक्ला ने दी सफाई, सरकार पर जताया भरोसा
शादी में बड़ी राजनीतिक और प्रशासनिक मौजूदगी
आपको बता दे कि, इस शादी में जिले और आसपास के कई बड़े राजनेता, विधायक, सांसद और बीजेपी के करीब 18 जिलाध्यक्ष मौजूद थे। अधिकारियों में पड़ोसी जिले के तत्कालीन एसपी, डीआईजी और एडीजी शामिल हुए। एक वीडियो में कई आईपीएस अधिकारी डांस करते नजर आए। इस भव्य आयोजन ने चर्चा और विवाद दोनों बढ़ा दिए।
पुलिस सेवा में 28 साल और संपत्ति का साम्राज्य
बताते चले कि, ऋषिकांत शुक्ला ने 28 साल में 8 साल दारोगा, 3 साल इंस्पेक्टर और 17 साल डीएसपी के रूप में कार्य किया। इस दौरान उनकी पोस्टिंग ऐसे जिलों में रही जहां रियल एस्टेट और बिल्डिंग कारोबार तेजी से बढ़ रहा था। विजिलेंस और एसआईटी रिपोर्ट के अनुसार शुक्ला और उनके परिवार के नाम करीब 100 करोड़ रुपये की संपत्ति दर्ज की गई है।
UP News: डीएसपी की 100 करोड़ की काली कमाई! SIT जांच में चौंकाने वाला खुलासा
दुकान, गेस्ट हाउस और रियल एस्टेट में हिस्सेदारी
एसआईटी रिपोर्ट में आर्यनगर में 11 दुकानों, आर नगर में चार मंजिला इमारतों, गेस्ट हाउस, रियल एस्टेट और कई कंपनियों में हिस्सेदारी का खुलासा हुआ है। शुक्ला ने कहा कि इनमें से ज्यादातर संपत्ति उनकी पैतृक है। उनके दादा पुलिस इंस्पेक्टर और पिता मैनेजर थे। ऋषिकांत शुक्ला ने कहा कि शादी उनके बेटे की थी और आयोजन लड़कीवालों ने किया था। रिसॉर्ट की कीमत 200 करोड़ थी, लेकिन इसमें उनका एक पैसा भी नहीं लगा। हालांकि, लोगों ने सवाल उठाए कि अगर लड़कीवालों ने खर्च किया तो अधिकारियों और नेताओं की इतनी बड़ी मौजूदगी क्यों थी।
नेताओं और अधिकारियों के संबंध पर बयान
शुक्ला ने कहा कि अपराधी उनसे डरते हैं और जनप्रतिनिधि उनका सम्मान करते हैं, इसमें बुराई क्या है। उन्होंने बताया कि उनके खिलाफ चल रही जांचें कुछ असंतुष्ट लोगों की साजिश हैं। उन्होंने यह भी कहा कि नेताओं से अच्छे संबंध रखना अपराध नहीं है।
खर्च और लेन-देन की पड़ताल
अब इस भव्य शादी की जांच विजिलेंस कर रही है। एजेंसी यह पता लगा रही है कि शादी का खर्च किसने उठाया और क्या किसी तरह का बेनामी लेन-देन हुआ। रिसॉर्ट बुकिंग, डेकोरेशन, खानपान और मेहमानों के ठहरने में करोड़ों रुपये खर्च होने की बात सामने आई है। सभी बिल और भुगतान की जांच जारी है।
