Kanpur News: उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक शहर कानपुर को एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है जहां एलपीएस कार्डियोलॉजी इंस्टीट्यूट में प्रदेश का पहला एपेक्स कार्डिएक ट्रांसप्लांट सेंटर खुलने जा रहा है।यहाँ न सिर्फ हृदय बल्कि लिवर और अन्य अंगों के प्रत्यारोपण की सुविधा भी उपलब्ध होगी सेंटर का खाका तैयार कर शासन को भेजा जा चुका है।
कानपुर में प्रदेश का पहला एपेक्स कार्डिएक ट्रांसप्लांट सेंटर स्थापित
प्रदेश में अब हृदय प्रत्यारोपण के मरीजों को इलाज के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी।कानपुर के एलपीएस कार्डियोलॉजी इंस्टीट्यूट में प्रदेश का पहला एपेक्स कार्डिएक ट्रांसप्लांट सेंटर स्थापित किया जा रहा है। इस सेंटर में हार्ट और लिवर ट्रांसप्लांट यूनिट समेत अंगों के प्रत्यारोपण की सभी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।12 मंजिला इस सेंटर में एयर एंबुलेंस की भी सुविधा रहेगी, ताकि गंभीर रोगियों को आसानी से लाया और ले जाया जा सके।
Read more: UP Weather: यूपी में मौसम के रुख में लगातार बदलाव, 40 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी…
अत्याधुनिक उपकरणों से लैस होगा ट्रांसप्लांट सेंटर

पहले इस भवन को 8 मंजिला बनाने का प्रस्ताव था जिसका बजट करीब 300 करोड़ रुपये आंका गया था लेकिन मेट्रो स्टेशन के 500 मीटर दायरे में आने के कारण सेंटर को टीओडी जोन में शामिल कर लिया गया।इसके बाद कार्डियोलॉजी प्रबंधन ने सेंटर का नया खाका तैयार करके शासन को भेजा है।अब यह भवन 12 मंजिला बनेगा और अत्याधुनिक उपकरणों से लैस रहेगा।कार्डिएक ट्रांसप्लांट सेंटर को वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से लैस किया जाएगा।यहां हृदय और लिवर के अलावा अन्य अंगों का भी प्रत्यारोपण संभव होगा।हम इसे प्रदेश का ही नहीं बल्कि देश का बेहतरीन ट्रांसप्लांट सेंटर बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं।
Read more: Ramdas Athawale का Rahul Gandhi पर तंज, राजनीतिक हालात पर उठाए सवाल
अंगदान को लेकर चलाया जाएगा विशेष अभियान
कार्डियोलॉजी इंस्टीट्यूट ब्रेन डेड रोगियों के अंगदान को लेकर विशेष अभियान भी चलाएगा।निदेशक डॉ.राकेश वर्मा का कहना है कि,ब्रेन डेड मरीजों के हृदय, लिवर, फेफड़े और किडनी दूसरे मरीजों के लिए जीवनदायी साबित हो सकते हैं।जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के न्यूरो साइंसेज विभाग के प्रमुख डॉ.मनीष सिंह ने बताया हैलट अस्पताल में औसतन रोजाना दो से तीन ब्रेन डेड मरीज आते हैं ऐसे में अंगदान के जरिए कई ज़िंदगियाँ बचाई जा सकती हैं।कानपुर का एलपीएस कार्डियोलॉजी इंस्टीट्यूट अब प्रदेश में ऑर्गन ट्रांसप्लांट का सबसे बड़ा हब बनने जा रहा है।सरकार का दावा है कि,इस सेंटर के तैयार होने के बाद गंभीर रोगियों को प्रदेश से बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी और मरीजों को यहीं वर्ल्ड क्लास सुविधा मिल सकेगी।
