Kanpur News: पत्नी ने भांजे संग मिलकर की पति की हत्या, 311 दिन बाद खुला राज

Aanchal Singh
Kanpur News
Kanpur News

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पत्नी ने अपने ही भांजे के साथ अवैध संबंधों के चलते पति की हत्या कर दी और शव को घर के बगीचे में दफना दिया. लगभग 311 दिन बाद पुलिस ने इस राज से पर्दा उठाते हुए आरोपी महिला और उसके भांजे को गिरफ्तार कर लिया.

Read More: Uttarakhand News: मनसा देवी पहाड़ियों से भारी भूस्खलन, हरिद्वार-ऋषिकेश रेल मार्ग ठप

अवैध संबंध बने खौफनाक साजिश की वजह

बताते चले कि, कानपुर के सचेंडी थाना क्षेत्र के लालपुर में रहने वाली लक्ष्मी के घर रिश्ते का भांजा अमित अक्सर आता-जाता था. इसी दौरान दोनों के बीच नाजायज संबंध बन गए. अवैध रिश्ते में बाधा बनने वाले पति शिवबीर सिंह को रास्ते से हटाने के लिए लक्ष्मी ने अमित के साथ मिलकर साजिश रची.

छोटी दिवाली पर रचा गया कत्ल का खेल

आपको बता दे कि, 30 अक्टूबर 2024 को छोटी दिवाली के दिन लक्ष्मी ने पति की चाय में नशीला पदार्थ मिला दिया. चाय पीते ही शिवबीर बेहोश हो गया. इसके बाद अमित और लक्ष्मी ने मिलकर लोहे की रॉड से उसके सिर पर वार कर बेरहमी से हत्या कर दी.

शव को बगीचे में दबाकर डाला नमक

हत्या के बाद आरोपी पत्नी और भांजे ने घर के बगीचे में गड्ढा खोदा और शव को दफना दिया. शक से बचने के लिए उन्होंने शव पर 12 किलो नमक डाल दिया ताकि वह जल्दी गल जाए और किसी को भनक तक न लगे.

बच्चों को सुनाया झूठ, पति को बताया गुजरात गया

अगले दिन जब बच्चों ने पिता के बारे में पूछा तो लक्ष्मी ने उन्हें धोखे में रखकर कहा कि उनके पिता गुजरात चले गए हैं. यह झूठ 311 दिनों तक चलता रहा और परिवार व पड़ोसी यही मानते रहे कि शिवबीर कहीं बाहर काम कर रहा है.

सास को था बहू पर शक, पुलिस से लगाई गुहार

शिवबीर की मां सावित्री देवी को शुरू से ही बहू पर शक था. उन्होंने कई बार पुलिस से शिकायत भी की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. आखिरकार उन्होंने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की और 19 अगस्त 2025 को गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया.

कॉल डिटेल्स से खुला राज

पुलिस ने जब लक्ष्मी के फोन रिकॉर्ड खंगाले तो पाया कि वह पति से बात करने के बजाय लगातार भांजे अमित से संपर्क में थी. इस आधार पर अमित को हिरासत में लिया गया और लक्ष्मी को भी थाने बुलाया गया. सख्ती से पूछताछ में दोनों ने अपना अपराध कबूल कर लिया।

बगीचे से बरामद हुए हड्डियां और कपड़े

आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने घर के बगीचे की खुदाई कराई. वहां से शिवबीर के कंकाल और कपड़े बरामद हुए. इस सनसनीखेज बरामदगी के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.

पुलिस ने आरोपी पत्नी और भांजे को किया गिरफ्तार

पनकी एसीपी शेखर कुमार ने बताया कि लक्ष्मी ने भांजे अमित के साथ अवैध संबंधों के चलते पति की हत्या की और शव को बगीचे में दबा दिया. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

Read More: Lucknow news: मलेशिया भागने की फिराक में था बांग्लादेशी, एयरपोर्ट पर हुआ खुलासा

 

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version