कानपुर पुलिस ने किया चोरी के गिरोह का भंडाफोड़

Shankhdhar Shivi

कानपुर संवाददाता – शुभम शर्मा

कानपुर में बड़ी मात्रा में मोटरसाइकिलो को चोरी करके बेचने वाले गिरोह का कानपुर पुलिस कमिश्नरेट की पूर्वी जोन की पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया है इन शातिरों चोरों की चोरी का खुलासा करते हुए एसीपी चकेरी संतोष सिंह ने बताया कि सर्विलांस और चकेरी पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में मुखबिर की सटीक सूचना से महाराजपुर थाना क्षेत्र के पास से तीन शातिर मोटरसाइकिल चोर जिनमें 34 वर्षीय श्यामू दुबे उर्फ विशाल ,24 वर्षीय अमजद अली,35 वर्षीय उदयभान उर्फ कल्लू को गिरफ्तार कर लिया है।

बता दे कि कानपुर नगर व कानपुर देहात में रैकी करके मोटरसाइकिलो को चोरी करके अन्य जिलों में बेचते थे और गाड़ियों को काटकर भी कबाड़ी को बेच देते थे, ये सभी आरोपी सरसौल और औंग कानपुर के रहने वाले हैं।इन चोरों के पास से पुलिस ने 11 अलग अलग कंपनी की मोटरसाइकिल और बड़ी मात्रा में गाड़ियों के स्क्रैप बरामद किया है एसीपी ने बताया कि श्यामू दुबे का पहले ही आपराधिक इतिहास है और डीसीपी पूर्वी तेज स्वरूप सिंह द्धारा इन शातिर चोरों की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को पच्चीस हजार का नगर पुरुस्कार रूपए देने की घोषणा की गयी है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version