Kantara Chapter 1 BO Day 12: ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ (Kantara Chapter 1) 2 अक्टूबर को रिलीज़ होने के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। दर्शकों के बीच इस फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। दमदार कहानी, शानदार निर्देशन और कलाकारों के बेहतरीन अभिनय के दम पर यह फिल्म लगातार चर्चा में बनी हुई है। हालांकि रिलीज़ के 12वें दिन यानी दूसरे सोमवार को फिल्म की कमाई में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है, फिर भी इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब भी कई बड़ी फिल्मों को टक्कर दे रहा है।
Read more: Punjabi Folk Singer: पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में दूसरा बड़ा झटका, लोक गायक गुरमीत मान का निधन
दूसरे वीकेंड में शानदार प्रदर्शन

‘कांतारा चैप्टर 1’ ने अपने पहले हफ्ते में जबरदस्त कमाई करते हुए दर्शकों का दिल जीत लिया था। फिल्म ने न केवल ओपनिंग वीक में रिकॉर्ड तोड़े बल्कि दूसरे वीकेंड में भी अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखी। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने दूसरे शनिवार को 39 करोड़ रुपये और रविवार को 39.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इस तरह फिल्म का दूसरे वीकेंड का कुल कलेक्शन 78.75 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।
दूसरे सोमवार को आई गिरावट
जहां वीकेंड पर फिल्म ने शानदार प्रदर्शन किया, वहीं दूसरे सोमवार को इसकी रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ गई। सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के अनुसार, 12वें दिन यानी दूसरे सोमवार को फिल्म ने मात्र 13.50 करोड़ रुपये की कमाई की। यह अब तक का फिल्म का सबसे कम सिंगल-डे कलेक्शन रहा है। हालांकि इस गिरावट के बावजूद फिल्म की कुल कमाई प्रभावित नहीं हुई है।
अब तक के आंकड़ों के मुताबिक, ‘कांतारा चैप्टर 1’ (Kantara Chapter 1) ने 12 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 451.90 करोड़ रुपये का शानदार बिज़नेस कर लिया है। इस प्रदर्शन के साथ फिल्म ने कई बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को पछाड़ दिया है।
बड़ी फिल्मों को दी मात, ‘छावा’ से अब भी पीछे
फिल्म की लगातार बढ़ती कमाई ने इसे कई मेगा ब्लॉकबस्टर्स की सूची में शामिल कर दिया है। ‘कांतारा चैप्टर 1’ (Kantara Chapter 1) ने रजनीकांत की ‘जेलर’ (348.55 करोड़ रुपये), ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ (420 करोड़ रुपये), ‘सलार: पार्ट 1 – सीजफायर’ (406 करोड़ रुपये) और ‘सैय्यारा’ (329 करोड़ रुपये) जैसी कई सुपरहिट फिल्मों के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है। विक्की कौशल की ‘छावा’ (601.54 करोड़ रुपये) का रिकॉर्ड तोड़ने में यह फिल्म अब तक असफल रही है। ‘छावा’ फिलहाल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी हुई है।
फिल्म की कहानी

‘कांतारा चैप्टर 1’ (Kantara Chapter 1) को होम्बले फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है, जबकि फिल्म के निर्देशक और मुख्य अभिनेता दोनों ही ऋषभ शेट्टी हैं। इस प्रोजेक्ट को विजय किरागंदूर और चालुवे गौड़ा ने सपोर्ट किया है। यह फिल्म साल 2022 में रिलीज़ हुई ‘कांतारा’ का प्रीक्वल है, जो अपने रहस्यमयी कथानक और लोककथाओं से प्रेरित पृष्ठभूमि के लिए प्रसिद्ध हुई थी।
फिल्म में ऋषभ शेट्टी के साथ जयराम, गुलशन देवैया और रुक्मिणी वसंत जैसे कलाकारों ने भी अहम भूमिकाएँ निभाई हैं। दर्शकों ने न केवल इसके एक्शन सीक्वेंस बल्कि इसकी सिनेमैटोग्राफी और बैकग्राउंड म्यूज़िक की भी खूब सराहना की है।

