Kantara Chapter 1 BO Day 9: ऋषभ शेट्टी द्वारा निर्देशित और अभिनीत फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ 2 अक्टूबर को रिलीज़ होने के बाद से बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है। फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों दोनों से बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली है, और इसी सकारात्मक चर्चा ने इसे टिकट खिड़की पर बड़ा विजेता बना दिया है। शुरुआत से ही यह फिल्म चर्चा में रही है और रिलीज़ के बाद इसके कलेक्शन ने इंडस्ट्री को चौंका दिया।
पहले दिन से ही धमाकेदार शुरुआत

रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने अपने ओपनिंग डे पर ही 61.85 करोड़ की शानदार कमाई की थी। यह आंकड़ा इस बात का सबूत था कि फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह था। दूसरे दिन फिल्म ने 45.4 करोड़ का कलेक्शन किया, जबकि तीसरे दिन यानी रविवार को इसमें उछाल देखने को मिला और इसने 55 करोड़ की कमाई की। चौथे दिन, सोमवार को भी फिल्म की रफ्तार बरकरार रही और इसने 63 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दर्ज किया।
वीकडेज़ में भी नहीं टूटी रफ्तार
आमतौर पर फिल्मों की कमाई वीकडेज़ में गिर जाती है, लेकिन ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने इस ट्रेंड को बदल दिया। पांचवें दिन (सोमवार) फिल्म ने 31.5 करोड़ और छठे दिन (मंगलवार) 34.25 करोड़ की कमाई की। वहीं सातवें दिन यानी बुधवार को इसका कलेक्शन 25.25 करोड़ रहा और आठवें दिन 21.15 करोड़। इस तरह फिल्म ने पहले ही हफ्ते में कुल 337.4 करोड़ का शानदार कलेक्शन दर्ज किया।
दूसरे हफ्ते भी बरकरार जोश
फिल्म अपने दूसरे हफ्ते में भी धीमी नहीं पड़ी। सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के अनुसार, रिलीज़ के नौवें दिन यानी दूसरे शुक्रवार को फिल्म ने 22 करोड़ का कलेक्शन किया। इस तरह फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 9वें दिन तक 359.40 करोड़ पहुंच गया। यह आंकड़ा दर्शाता है कि फिल्म की लोकप्रियता अब भी चरम पर है और दर्शकों का जोश कम नहीं हुआ है।
400 करोड़ क्लब में शामिल होने की कगार पर
‘कांतारा चैप्टर 1’ अब 400 करोड़ के क्लब में शामिल होने से बस कुछ कदम दूर है। फिल्म ने केवल नौ दिनों में 359.40 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। वर्तमान कमाई की रफ्तार को देखते हुए माना जा रहा है कि दूसरे शनिवार और रविवार को फिल्म बड़ी छलांग लगाएगी और 400 करोड़ का आंकड़ा आसानी से पार कर लेगी।
दर्शकों का प्यार और मजबूत वर्ड ऑफ माउथ बना सफलता की कुंजी

फिल्म की सफलता का सबसे बड़ा कारण इसका कंटेंट और दर्शकों का जुड़ाव है। ‘कांतारा चैप्टर 1’ में लोककथाओं, रहस्य और भक्ति का ऐसा संगम दिखाया गया है जो दर्शकों को सिनेमाघर तक खींच लाने में कामयाब हुआ है। सोशल मीडिया पर फिल्म की कहानी, म्यूजिक और ऋषभ शेट्टी के प्रदर्शन की जमकर तारीफ हो रही है।

