Kantara Chapter 1 BO Day 7: ऋषभ शेट्टी की ऐतिहासिक एक्शन फ़िल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। फ़िल्म को रिलीज़ हुए अभी केवल एक हफ़्ता हुआ है, और इस दौरान इसने 300 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई करते हुए सभी को चौंका दिया है। महज़ सात दिनों में ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं, जिससे ये अब तक की दूसरी सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली कन्नड़ फ़िल्म बन चुकी है।
‘तुलसी कुमारी’ से हुआ क्लैश

ये फिल्म 2 अक्टूबर को दशहरा के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी। उसी दिन वरुण धवन और जान्हवी कपूर की फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ भी रिलीज़ हुई, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ‘कांतारा चैप्टर 1’ की लहर के सामने वह फिल्म फीकी पड़ गई। दर्शकों ने ऋषभ शेट्टी की इस फिल्म को हाथों-हाथ लिया और पहले ही दिन से टिकट खिड़की पर भीड़ उमड़ पड़ी।
सात दिनों का शानदार बॉक्स ऑफिस सफर
फ़िल्म ने पहले दिन ही ₹61.85 करोड़ की शानदार ओपनिंग ली, जो इसकी लोकप्रियता का साफ़ सबूत है। दूसरे दिन कलेक्शन ₹45.4 करोड़ रहा, जबकि तीसरे दिन यह आंकड़ा ₹55 करोड़ तक पहुंच गया। चौथे दिन फिल्म ने ₹63 करोड़, पांचवें दिन ₹31.5 करोड़ और छठे दिन ₹34.25 करोड़ की कमाई की। सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के अनुसार, सातवें दिन यानी पहले बुधवार को ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने ₹25 करोड़ और जोड़े, जिससे कुल कलेक्शन ₹316 करोड़ तक पहुंच गया।
सिर्फ़ एक हफ़्ते में तोड़ा ‘कांतारा’ का रिकॉर्ड
इस फिल्म ने न केवल शानदार प्रदर्शन किया है, बल्कि 2022 में रिलीज़ हुई ऋषभ शेट्टी की सुपरहिट फिल्म ‘कांतारा’ का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। ‘कांतारा’ का लाइफटाइम नेट कलेक्शन ₹309.64 करोड़ था, जबकि ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने सिर्फ़ सात दिनों में ₹316 करोड़ कमा लिए हैं। इस तरह फिल्म ने एक नया बेंचमार्क सेट कर दिया है और अब उम्मीद है कि यह आने वाले दिनों में 400 करोड़ के क्लब की ओर बढ़ेगी।
फिल्म की कहानी और स्टारकास्ट

‘कांतारा चैप्टर 1’ का लेखन और निर्देशन खुद ऋषभ शेट्टी ने किया है, जिन्होंने फिल्म में मुख्य किरदार ‘बर्मे’ की भूमिका निभाई है। कहानी एक प्राचीन काल के आदिवासी समुदाय के संघर्ष और उनके देवत्व से जुड़े विश्वासों पर आधारित है। फिल्म का निर्माण विजय किरगंदूर और चालुवे गौड़ा ने होम्बले फिल्म्स के बैनर तले किया है। इसमें जयराम, रुक्मिणी वसंत और गुलशन देवैया जैसे कलाकारों ने भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं।
Read more: Arbaaz and Sshura khan: अरबाज खान की बेटी का नाम सुनकर हर कोई हुआ हैरान, जानिए क्यों है खास
