Kantara Chapter 1 OTT Release: बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल करने वाली ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) की ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ (Kantara Chapter 1) को लेकर हिंदी भाषी दर्शकों का लंबा इंतजार खत्म हो गया है। फिल्म के अन्य क्षेत्रीय भाषाओं (तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम) में 31 अक्टूबर को ओटीटी पर रिलीज होने के बाद, अब यह फिल्म हिंदी भाषा में भी स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है। यह खबर हिंदी फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है, जो लंबे समय से इस पीरियड एक्शन थ्रिलर को अपनी भाषा में देखने का इंतजार कर रहे थे।
प्राइम वीडियो पर दुनिया भर में हुई स्ट्रीम
फिल्म को ओटीटी के दिग्गज प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जा सकता है। 27 नवंबर, बुधवार से फिल्म का हिंदी डब वर्जन भारत में और दुनिया भर के 200 से ज्यादा देशों और क्षेत्रों में Prime Video पर विशेष रूप से स्ट्रीम हो रहा है।
सोशल मीडिया पर हुआ आधिकारिक ऐलान
ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर यह खबर साझा करते हुए लिखा है, “कांतारा की शानदार दहाड़ गूंज रही है, अब हिंदी में कांतारा लीजेंड चैप्टर 1 प्राइम पर।” अब, फैंस अपनी पसंद की भाषा के अनुसार इस एपिक गाथा का आनंद ले सकते हैं, क्योंकि यह कन्नड़, तमिल, तेलुगु और मलयालम में भी पहले से ही उपलब्ध है।
Dharmendra Prayer Meet: कब और कहां होगी धर्मेंद्र की प्रेयर मीट? यहां चेक करें वेन्यू और समय
कदंब राजवंश के बैकड्रॉप पर आधारित कहानी
यह फिल्म कदंब राजवंश के बैकड्रॉप पर आधारित एक जबरदस्त कहानी है। कथानक में दिखाया गया है कि कैसे एक दुष्ट राजा और राजकुमारी वन देवताओं – पंजुर्ली और गुलिगा को पकड़ने का प्रयास करते हैं।
बर्मे नाम के युवक का संघर्ष और राज्य का बुरा इरादा
कहानी बर्मे नाम के एक युवक के इर्द-गिर्द घूमती है, जो मूर्तियों और जंगल के लोगों को दुष्ट राजवंश से बचाता है। बर्मे ने कस्बे में मसालों और अन्य वन उत्पादों का व्यवसाय भी सफलतापूर्वक शुरू किया और कदंब राजवंश की राजकुमारी के साथ घनिष्ठता बढ़ाई। हालांकि, बाद में उसे राज्य के बुरे इरादों का एहसास होता है, जिसके बाद संघर्ष शुरू होता है।
ऋषभ शेट्टी का निर्देशन और अभिनय
‘कांतारा चैप्टर 1’ को ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) ने ही लिखा और निर्देशित किया है। साथ ही उन्होंने फिल्म में लीड रोल भी निभाया है।
स्टार कास्ट और फिल्म की सफलता
इस पीरियड एक्शन थ्रिलर में रुक्मिणी वसंथ, गुलशन देवैया और जयराम ने भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं। होम्बले फिल्म्स द्वारा निर्मित यह एपिक फिल्म बेहद सक्सेसफुल कांतारा फ्रेंचाइज़ी की विरासत को आगे बढ़ाती है और अपनी शानदार सफलता से सिनेमाई जगत में अपनी पहचान बना चुकी है।
इंतजार खत्म! मेगा ब्लॉकबस्टर ‘सुपरमैन’ की OTT रिलीज कन्फर्म, कहां और कब देखें यहाँ जानें

