Kanwar Yatra 2025: श्रावण मास के कांवड़ मेले की शुरुआत के साथ ही हरिद्वार भक्ति के रंग में सराबोर हो गया है।प्रशासन के अनुसार,शुरुआती दो दिनों में करीब 10 लाख कांवड़िए हरिद्वार पहुंच चुके हैं जो पवित्र गंगाजल भरकर अपने गंतव्यों की ओर रवाना हुए।पुलिस के अनुसार बड़ी संख्या में कांवड़ियों की मौजूदगी के बावजूद व्यवस्थाएं सुचारू हैं।कांवड़ यात्रा में बड़ी संख्या में शिव भक्त उत्तराखंड पहुंच रहे हैं।
Read more: Chardham Yatra : उत्तराखंड में लगातार बारिश से चारधाम यात्रा अस्थाई रूप से स्थगित
10 लाख कांवड़िए पहुंचे हरिद्वार
हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने कहा कि,कांवड़ यात्रा की लगातार निगरानी की जा रही है और अभी तक कहीं भी ट्रैफिक जाम की समस्या नहीं आई है।उन्होंने कहा,पुलिस लगातार प्रयास कर रही है किसी को कोई परेशानी न हो लेकिन अगर कोई व्यक्ति कानून व्यवस्था को चुनौती देता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कांवड़ यात्रा मार्ग पर मजबूत सुरक्षा व्यवस्था
हरिद्वार के अलावा पौड़ी जिले में कांवड़ यात्रा की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने लक्ष्मणझूला मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया।उन्होंने मेला ड्यूटी में तैनात पुलिस अधिकारियों और जवानों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।उन्होंने भीड़ की स्थिति में रामझूला से प्रवेश और जानकी पुल से निकास के लिए वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू करने के भी निर्देश दिए हैं।
सीएम धामी ने जारी किया संदेश
वहीं कांवड़ यात्रा-2025 के शुभारंभ पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देवभूमि की ओर पधार रहे समस्त शिवभक्तों का स्वागत करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं।उन्होंने कहा कि,यह पवित्र यात्रा भगवान भोलेनाथ की कृपा से सभी श्रद्धालुओं के जीवन में सुख,शांति और मंगल का संचार करे,यही हमारी कामना है।मुख्यमंत्री ने कहा,उत्तराखंड सरकार श्रद्धा और आस्था के इस महापर्व को सुरक्षित,सुव्यवस्थित और आनंदमयी बनाने के लिए पूर्ण रूप से समर्पित है।
प्रशासन का सहयोग करने की अपील की
सीएम धामी ने कहा,हमारी कोशिश है हर शिवभक्त की यात्रा न केवल आध्यात्मिक रूप से फलदायी हो,बल्कि हर स्तर पर सुरक्षित और सहज भी बनी रहे।प्रदेश सरकार आस्था और आराधना के इस महापर्व को सुरक्षित,सुव्यवस्थित और आनंदमयी बनाने के लिए पूरी तरह समर्पित है।यात्रा के दौरान माँ गंगा की निर्मलता और समाज में अनुशासन की भावना बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें।
हर हर महादेव !
Read more: Kanwar Yatra 2025: सावन मेले में ‘थूक जिहाद’ को लेकर सीएम धामी ने अधिकारियों को दी सख्त हिदायत

