Kanwar Yatra 2025: सावन मेले में ‘थूक जिहाद’ को लेकर सीएम धामी ने अधिकारियों को दी सख्त हिदायत

Aanchal Singh
Kanwar Yatra 2025
Kanwar Yatra 2025

Kanwar Yatra 2025: सावन के पावन महीने में हरिद्वार में भव्य कांवड़ मेला आयोजित होता है, जिसमें देश के कोने-कोने से लाखों भक्त जल लेकर अपने-अपने शिव मंदिरों के लिए निकलते हैं. इस ऐतिहासिक मेले की तैयारी उत्तराखंड सरकार द्वारा बड़े स्तर पर की जा रही है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को मेले की समीक्षा बैठक की और मेले को सुचारू, सुरक्षित और स्वच्छ बनाने के लिए अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

Read more: Kedarnath Yatra 2025 : केदारनाथ यात्रा पर अस्थाई रोक… मुनकटिया में मार्ग ध्वस्त, 40 श्रद्धालुओं का सुरक्षित रेस्क्यू

मुख्यमंत्री ने ‘थूक जिहाद’ पर जताई चिंता

आपको बता दे कि, बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हाल ही में देशभर में सामने आई ‘थूक जिहाद’ की घटनाओं का भी उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में अशुद्धता और अपवित्रता का कोई स्थान नहीं होना चाहिए. इसके लिए उन्होंने कांवड़ यात्रा के दौरान साफ-सफाई और भक्तों के लिए सुरक्षित भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित करने को लेकर खाद्य विभाग और प्रशासन को सख्त निर्देश दिए.

सीएम धामी ने अधिकारियों को दिए निर्देश

सीएम धामी ने कहा कि कांवड़ यात्रा रूट पर भोजन या अन्य सेवा प्रदाता व्यवसाय करने वाले सभी लोगों का पूरा वेरिफिकेशन और पृष्ठभूमि जांच अनिवार्य होगी. उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी संदिग्ध या अप्रतिष्ठित व्यक्ति को अनुमति न दी जाए ताकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा बनी रहे.

शिव भक्तों को भी अनुशासन बनाए रखने की अपील

मुख्यमंत्री ने शिव भक्तों से भी आग्रह किया कि वे कांवड़ यात्रा के दौरान धार्मिक भावना और अनुशासन का पूरा ध्यान रखें. उन्होंने कहा कि पूर्वजों और ऋषि-मुनियों द्वारा निर्धारित नियमों का पालन करते हुए श्रद्धा के साथ यात्रा पूरी करें. उन्होंने साफ किया कि यात्रा के दौरान भारी आवाज वाले डीजे या अन्य ध्वनि उपकरणों का प्रयोग न हो.

अतिक्रमण हटाने के लिए अधिकारियों को कड़े निर्देश

सीएम धामी ने अधिकारियों को आदेश दिया कि यात्रा मार्गों पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यात्रा शुरू होने से पहले सभी अतिक्रमणों को हटाया जाएगा ताकि श्रद्धालुओं को परेशानी न हो. इसके साथ ही ढाबों और होटलों को सुरक्षा मानकों, फूड लाइसेंस और रेट लिस्ट सार्वजनिक रखने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं.

सरकार कांवड़ यात्रियों की सुविधा के लिए पूरी तरह तैयार

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्पष्ट किया कि उत्तराखंड सरकार और प्रशासन पूरी तरह से कांवड़ यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्पर हैं। उन्होंने कहा कि हालांकि प्रशासन पूरी कोशिश करेगा, लेकिन यात्रियों का सहयोग भी आवश्यक होगा ताकि यह धार्मिक महोत्सव सफल और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके।

इस बार सावन के कांवड़ मेले को स्वच्छता, सुरक्षा और अनुशासन के नए मानकों के साथ आयोजित करने की तैयारी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है, जिससे श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा और अनुभव मिलेगा। त्रिवेणी संगम के इस पावन अवसर पर हरिद्वार एक बार फिर से देशभर के भक्तों का आकर्षण स्थल बनेगा।

Read more: Uttarakhand Weather: भारी बारिश का कहर! देहरादून समेत इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी…

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version