Yogi Adityanath News:उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त रुख अपनाते हुए सोमवार को गाजियाबाद से बिजनौर तक कांवड़ यात्रा मार्ग का हवाई निरीक्षण किया। हिंडन एयरपोर्ट से शुरू हुए इस हवाई सर्वेक्षण के दौरान सीएम योगी ने यात्रा के संपूर्ण रूट पर चल रही व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।सीएम ने यह स्पष्ट कर दिया कि इस पवित्र यात्रा की गरिमा और शुचिता से किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिया कि यात्रा के दौरान “जीरो टॉलरेंस” नीति अपनाई जाए।
अव्यवस्था फैलाने वालों को चेतावनी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो टूक कहा कि कांवड़ यात्रा की पवित्रता को अपवित्र करने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने विशेष रूप से भोजन सामग्री को दूषित करने जैसी घटनाओं की आशंका को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों से कहा कि यदि कोई व्यक्ति ऐसा करता पाया गया, तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।सीएम ने साफ चेतावनी दी कि यात्रा में किसी भी प्रकार की अशांति फैलाने या भावनाएं आहत करने की कोशिश करने वालों को “अंतिम चेतावनी” दी जा रही है और ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।
Read more :Anand Singh Gonda: पूर्व कृषि मंत्री आनंद सिंह का 86 वर्ष की उम्र में निधन.. गोंडा में छाया शोक
श्रद्धालुओं की सुविधा का विशेष ख्याल
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि कांवड़ यात्रा मार्ग पर टेंट, भोजन, पीने के पानी, स्वच्छता, बिजली और प्रकाश की मुकम्मल व्यवस्था की जाए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि पूरे रूट पर साफ-सफाई बनी रहे, कहीं कोई अव्यवस्था या असुविधा ना हो।योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि लाखों शिवभक्तों की आस्था से जुड़ी यह यात्रा पूरी तरह से शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हो। उन्होंने कहा, “यह आयोजन केवल धार्मिक नहीं, बल्कि जनभावनाओं से जुड़ा एक बड़ा दायित्व है।”
Read more :IAS Divya Mittal का वीडियो वायरल, देवरिया में लेखपाल पर हुई कड़ी कार्रवाई
हवाई सर्वेक्षण के बाद श्रद्धांजलि सभा में शामिल
हवाई निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री योगी बिजनौर के हर नगला गांव पहुंचे, जहां उन्होंने भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह की मां भगवती देवी के निधन पर शोक जताया। 95 वर्षीय भगवती देवी का निधन शनिवार रात हुआ था। सीएम ने परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की और दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की।