Kanwar Yatra 2025: उत्तर भारत की सबसे बड़ी धार्मिक यात्राओं में से एक सावन कांवड़ यात्रा का शुभारंभ होने वाला है। यह यात्रा सावन के पहले दिन यानी की 11 जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त तक चलेगी। इस दौरान लाखों की संख्या में भक्त गंगाजल लेने हरिद्वार, गंगोत्री, गौमुखी जैसे स्थानों से कांवड़ लेकर अपने अपने स्थानों के लिए रवाना होंगे।
Read more: Dalai Lama को भारत रत्न देने की तैयारी तेज, 80 सांसदों ने किया समर्थन चीन ने जताई नाराजगी
बैठक का आयोजन

कांवड़ मेले को सफल बनाने के लिए हरिद्वार के सीसीआर सभागार में अंतरराज्यीय समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता उत्तराखंड के मुख्य सचिव आनंद वर्द्धन ने की। इस बैठक में उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश के वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी शामिल हुए।
मेले के लिए बनी रणनीति
कांवड़ मेले को लेकर हुई बैठक में सभी राज्यों के बीच आपसी सहयोग से कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने का फैसला लिया गया। जिसमें विशेषकर दिल्ली, हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर ट्रैफिक मैनेजमेंट, डाक कांवड़ की भीड़ और वैकल्पिक मार्गों की रणनीति पर भी जोर दिया गया।
दिशा निर्देश जारी
बता दें कि इस दौरान उत्तराखंड के मुख्य सचिव आनंद वर्द्धन ने अधिकारियों के लिए दिशा निर्देश जारी किए है कि कांवड़ यात्रियों के सुगम आवागमन, सुरक्षा व्यवस्था और अन्य राज्यों के बीच सूचनाओं के समन्वय को प्राथमिकता दी जाएं। जिससे भक्त बिना किसी परेशानी के श्रद्धा भाव से अपनी यात्रा को पूर्ण कर शिव कृपा प्राप्त कर सके।
सख्त कार्रवाई की चेतावनी
इस पवित्र यात्रा के दौरान किसी भी तरह के हुड़दंग, नशे के अवैध कारोबार या अराजकता से सख्ती से निपटने के लिए डीजीपी दीपम सेठ ने कड़े निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा की पवित्रता को बनाए रखने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे। साथ ही मेला क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने और यातायात को सुव्यवस्थित बनाए रखने के भी निर्देश जारी किए हैं।
बनाई गई कार्य योजना
कांवड़ यात्रा से जुड़ी इस अहम बैठक में गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय, आईजी राजीव स्वरूप, हरिद्वार जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल सहित कई वरिष्ठ अधिकारी भी वहां उपस्थित थे। बैठक में कांवड़ पटरी मार्ग, पार्किंग स्थल, स्वास्थ्य सुविधाएं, आपातकालीन सेवाएं और डाक कांवड़ मार्ग की तैयारी की गहन समीक्षा की गई।

Read more: Golden Visa:यूएई का नया गोल्डन वीजा.. भारतीयों के लिए सुनहरा मौका, जानिए आवेदन की पूरी प्रक्रिया