Kanwar Yatra 2025: सोमवार सुबह 7:30 बजे एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां बाइक पर सवार 5 नाबालिक कांवड़ यात्री हरिद्वार से गंगाजल लेकर देहरादून लौट रहे थे। उसी वक्त उनकी गाड़ी जाकर भानियावाला के पास फ्लाईओवर के डिवाइडर से टकरा गई। जिनमें से 3 घायल हो गए तो दो लोगों ने घटना के दौरान ही अपनी जान गवां दी। जिसके बादस उन्हें पास के ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला में भर्ती कराया गया है।
Read more: Aaj Ka Love Rashifal: लव लाइफ के लिए कैसा होगा बुधवार का दिन? पढ़ें आज का दैनिक लव राशिफल
जानें पूरी घटना…
आपको बता दें कि, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमल कुमार लुंठी का कहना है कि घटना के दौरान तेज बारिश हो रही थी, इसी के चलते उनकी बाइक आनियंत्रित हो गई। हादसे में जान गंवाने वालों में 12 वर्षीय मिथिलेश पुत्र सनोज कुमार निवासी नियर शारदा पब्लिक स्कूल राजीव नगर देहरादून एवं 14 वर्षीय सदान पुत्र शादाब निवासी रिंग रोड अपर आदर्श कालोनी देहरादून शामिल हैं।
इसके साथ ही इस घटना में 17 वर्षीय शिवा पुत्र के साथ 15 वर्षीय विकास पुत्र जयबली के रहने वाले आदर्श कालोनी थाना रायपुर देहरादून और 13 वर्षीय सुमित पुत्र जसपाल राणा निवासी छह नंबर पुलिया आदर्श कालोनी घायल हो गए। निरीक्षक का कहना है कि, बाइक सदान चला रहा था।
अगर होती कड़ी सुरक्षा तो बच जाती जान…

यदि कांवड़ यात्रा के दौरान ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन करवाया गया होता, तो देहरादून के दो किशोरों की जान बचाई जा सकती थी। लेकिन पुलिस की निष्क्रियता के चलते, न केवल कांवड़ यात्री बल्कि आम लोग भी बेखौफ होकर परिवहन नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। कार्रवाई न होने की वजह से इनकी लापरवाही और बढ़ती जा रही है, और पुलिस केवल मूकदर्शक बनी हुई है।
हैरानी की बात यह है कि इस रूट पर कई जगहों पर पुलिस तैनात होने के बावजूद, कोई भी पुलिसकर्मी उन्हें रोक नहीं पाया। एक ही बाइक पर पांच नाबालिगों का सफर करना, वह भी बिना सुरक्षा उपायों के, यह गंभीर लापरवाही है। इसके बावजूद पुलिस ने न तो उन्हें रोका और न ही कोई कार्रवाई की, जिससे प्रशासन की निष्क्रियता और कांवड़ यात्रा में कानून व्यवस्था की कमजोर निगरानी उजागर होती है।

