करीना कपूर का डांस हो रहा वायरल, यूजर्स ने दिए मजेदार रिएक्शंस

Laxmi Mishra

Input-Richa

मुंबई: साल 2001 में आई फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ काफी पॉपूलर हुई. आज भी ये फिल्म जब टीवी पर आती है. तो कुछ लोग उसे देखना नहीं भूलते. जी हां, फिल्म की कहानी, गाने और म्यूजिक के साथ-साथ इसकी कास्ट भी जबरदस्त थी. अब इस फिल्म का गाना हर जगह काफी वायरल हो रहा है.

‘कभी खुशी कभी गम’ एक पारिवारिक फिल्म थी. जिसे करण जौहर ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म के गाने आज भी काफी पसंद किए जाते है. इसी फिल्म के ‘बोले चूड़ियां’ को शादियों और पार्टियों में सुना जाता है. और लोग फंक्शन में इसपे डांस करना पसंद करते है. इन दिनों ये गाना अचानक से चर्चा का विषय बन गया है.

https://www.primetvindia.com/wp-content/uploads/2023/07/Bole-Chudiyan-Ghoome-Kareena-.k3g-kareenakapoor-hrithikroshan-srk-kajol-bollywoodsongs.mp4

दरअसल एक इंस्टाग्राम यूजर ने ‘बोले चूड़ियां’ गाने में एक ऐसी चीज नोटिस की है. जिसे कोई भी नोटिस नहीं कर पाया. भले ही लोगों ने फिल्म का ये गाना कई बार देखा होगा. गाने के एक सीन में एक्ट्रेस करीना कपूर लगातार घूमते हुए दिखाई दे रही है. लेकिन उनका घूमना इतना ज्यादा हो जाता है कि इसे देखने के बाद कुछ लोगों ने कहा- बेब्लेड बना दिया.

ट्रेंडिंग वायरल वीडियो

इस वीडियो को देखने के बाद युजर्स अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. यहीं वजह है कि ये गाना आजकल काफी ट्रेंड कर रहा है. इस क्लिप को इंस्टाग्राम यूजर @siryajat ने शेयर किया था… साथ ही इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा – बोले चूड़ियां घूमे करीना. इस वीडियो को 13 लाख व्यूज और 1 लाख 75 हजार लाइक्स मिले हैं. इसके अलावा कई यूजर्स ने इस पर अलग-अलग रिएक्शंस भी दिए हैं. एक युजर ने कमेंट करते हुए लिखा है- कभी खुशी कभी घूम.

फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ में एक साथ स्क्रीन पर कई फिल्मी सितारें नजर आए. फिल्म का असर इतना गहरा हुआ कि इसकी छाप आज भी लोगों के दिलों में बरकरार है. इसका चमक और ऑरा आज भी बरकरार है.

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version