Kargil Vijay Diwas: पीएम मोदी ,राहुल गांधी समेत इन राजनेताओं ने शहीदों को किया नमन..

Mona Jha
Kargil Vijay Diwas 2024
Kargil Vijay Diwas 2024

Kargil Vijay Diwas:भारत में हर साल 26 जुलाई को यह कारग‍िल व‍िजय दिवस मनाया जाता है। यह द‍िवस स्‍वतंत्र भारत के सभी देशवासियों के लिए एक बहुत ही महत्‍वपूर्ण द‍िन है। इस दिन भारत और पाकिस्‍तान की सेनाओं के बीच साल 1999 में कारगिल युद्ध हुआ था, जो लगभग 60 दिनों तक चला था।

26 जुलाई के दिन उसका अंत हुआ और इसमें भारत विजयी हुआ। कारगिल विजय दिवस युद्ध में बलिदान हुए भारतीय जवानों के सम्‍मान में यह दिवस मनाया जाता है। वहीं 25वें कारगिल विजय दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई दिग्गज नेताओं ने युद्ध स्मारक पर बहादुर बलिदानियों को श्रद्धांजलि दी है।

Read more :Bad Newz ने दिखाया दम, यहां देखें बैड न्यूज’ के 7 दिनों का दमदार कलेक्शन…

राष्ट्रपति मुर्मू ने शहीदों को किया याद

राष्ट्रपति मुर्मू ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा ‘कारगिल विजय दिवस हमारे सशस्त्र बलों के अदम्‍य साहस और असाधारण पराक्रम के प्रति कृतज्ञ राष्ट्र द्वारा सम्मान प्रकट करने का अवसर है. वर्ष 1999 में कारगिल की चोटियों पर भारत मां की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान देने वाले प्रत्येक सेनानी को मैं श्रद्धांजलि देती हूं और उनकी पावन स्मृति में नमन करती हूं. मुझे विश्वास है कि सभी देशवासी उनके त्याग और शौर्य से प्रेरणा प्राप्त करेंगे. जय हिन्द! जय भारत!’

Read more :Uttarakhand में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट,दून में 12वीं तक के स्‍कूल बंद..

राहुल गांधी ने भी किया शहीदों को नमन

राहुल गांधी ने शहीदों का नमन करते हुए लिखा, ‘भारत की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों को कारगिल विजय दिवस पर मेरा शत्-शत् नमन. उनके सर्वोच्च बलिदान के लिए देश सदैव ऋणी रहेगा।

Read more :उत्तर प्रदेश की राजनीति में उथल-पुथल, Pallavi Patel और CM योगी की मुलाकात

सीएम धामी ने कारगिल युद्ध के वीरों को श्रद्धांजलि दी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले साहसी वीरों को श्रद्धांजलि दी. अपने संदेश में, उन्होंने देश के प्रति उत्तराखंड की निस्वार्थ सेवा की परंपरा को स्वीकार किया और इस बात पर जोर दिया कि राज्य के कई वीर सपूतों ने राष्ट्र की रक्षा के लिए कारगिल युद्ध के दौरान अपने प्राणों की आहुति दी.मुख्यमंत्री धामी ने अपनी बहादुरी और पराक्रम के माध्यम से देश के सम्मान को बनाए रखने के लिए भारतीय सेना की अटूट प्रतिबद्धता की प्रशंसा की, जिसे दुनिया भर में मान्यता प्राप्त है. उन्होंने कहा, “देश हमेशा कारगिल युद्ध में देश की सीमाओं की रक्षा के लिए बहादुर सैनिकों के बलिदान को याद रखेगा.”

Read more :उत्तर प्रदेश की राजनीति में उथल-पुथल, Pallavi Patel और CM योगी की मुलाकात

राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर शहीदों को किया याद

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा ‘आज #कारगिलविजयदिवस की 25वीं वर्षगांठ पर हम 1999 के युद्ध में बहादुरी से लड़ने वाले बहादुर सैनिकों की अदम्य भावना और साहस को याद करते हैं. उनकी अटूट प्रतिबद्धता, वीरता और देशभक्ति ने सुनिश्चित किया कि हमारा देश सुरक्षित रहे. उनकी सेवा और बलिदान हर भारतीय और हमारी आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा।’

Read more :Ballia  में अवैध वसूली के खुलासे के बाद योगी सरकार का एक्शन,विक्रांत वीर को बनाया नया कप्‍तान

अमित शाह ने वीर जवानों को किया याद

एक्स पर एक पोस्ट में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ”कारगिल विजय दिवस सेना के वीर जवानों की वीरता के अटूट संकल्प का प्रतीक है. कारगिल युद्ध में वीर जवानों ने दुर्गम में परम वीरता का परिचय दिया” हिमालय की पहाड़ियों ने दुश्मन की सेना को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया और कारगिल में फिर से तिरंगा फहराकर देश को गौरवान्वित किया।”

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version