Karun Nair : हेडिंग्ले में होने वाले भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले पहले टेस्ट से 24 घंटे पहले टीम इंडिया को चोट का खौफ डरा रहा है । 7 साल बाद टेस्ट टीम में वापसी करने वाले बल्लेबाज करुण नायर को प्रैक्टिस के दौरान गंभीर चोट लग गई। लेकिन बताया जा रहा है कि यह चोट गंभीर नहीं है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो करुण शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ खेलेंगे।
प्रैक्टिस के दौरान लगी चोट
करुण नायर बुधवार को नेट्स में तेज गेंदबाजों के खिलाफ बल्लेबाजी कर रहे थे। उस समय वे प्रसिद्ध कृष्णा की एक गेंद को संभाल नहीं पाए। गेंद सीधे जाकर उनकी पसलियों में लगी। चोट लगने के बाद करुण दर्द से कराह रहे थे। हालांकि बताया जा रहा है कि उनकी चोट गंभीर नहीं है। बाद में वे फिर से नेट्स में बल्लेबाजी करते नजर आए। अगर सब कुछ ठीक रहा तो नायर शुक्रवार को पहले टेस्ट मैच की एकादश में शामिल होंगे।
चौथे नंबर पर कौन करेगा बल्लेबाजी
भारत ने कोच गौतम गंभीर की देखरेख में बुधवार से हेडिंग्ले में पूरे जोश के साथ ट्रेनिंग शुरू की। । आपको बतादें कि गौतम गंभीर अपनी मां की बीमारी के कारण देश लौट आए थे। लेकिन वे फिर से भारतीय टीम के साथ जुड़ चुके हैं। वहीं आज भारतीय बल्लेबाजी क्रम में कुछ आश्चर्य देखने को मिला, गिल और पंत तीसरे और चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। यह एक उचित अनुमान था कि गिल विराट कोहली की जगह यानी बल्लेबाजी क्रम में चौथे नंबर पर जगह भरेंगे। लेकिन इस दिन, हेडिंग्ले में केएल राहुल के साथ यशस्वी जयवाल के ओपनिंग करने के बाद गिल तीसरे नंबर पर आ गए। हालांकि, अभ्यास के बाद पंत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि गिल चौथे नंबर पर खेलने वाले हैं और वह पांचवें नंबर पर ।
नंबर चार और पांच तय
भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ने जो कहा, उसके आधार पर अभी यह तय नहीं है कि तीसरे नंबर पर कौन बल्लेबाजी करेगा । शुरुआत में ऐसा विचार था कि साई सुदर्शन जा सकते हैं। आईपीएल में उनके स्वभाव-फॉर्म ने क्रिकेट विशेषज्ञों को प्रभावित किया है। लेकिन आज हेडिंग्ले में वे खास सहज महसूस नहीं कर रहे थे। ऐसे में करुण नायर शायद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। यह लगभग तय है कि राहुल यशस्वी के साथ ओपनिंग करेंगे। नंबर चार और पांच तय है। ऐसे में करुण नायर तीसरे नंबर पर खेलेंगे।
Read More : IND vs ENG 1st Test Weather: पहला टेस्ट बन सकता है बारिश का शिकार..पांचों दिन हो सकती बरसात